डेस्क, अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम
आगरा रोड विकास नगर एडीए कॉलोनी मैं पिछले 3 दिन से पानी की सप्लाई बंद है। महिलाएं काफी गुस्से में पार्क में सरकारी नलकूप पर एकत्रित हुए नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और सासनी गेट चौराहा पर जाम लगाने की जिद करने लगीं।
मौके की नजाकत और महिलाओं के गुस्से को देखते हुए वरिष्ठ समाजसेवी गौरी पाठक मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
महिलाओं ने चेतावनी दी है अगर रात तक पानी नहीं आया तो पानी के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार है उसकी जिम्मेदारी नगर निगम की होगी।
सम्मिलित मातृशक्ति धन्वंतरी देवी वर्षा निर्मला तोमर सुशीला देवी केतकी रेखा शर्मा भावना उपाध्य अनीता उपाध्य सीमा पूनम लक्ष्मी आदि।