अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| माननीय प्रधानमंत्री जी के 72वें जन्मदिवस पर कलेक्ट्रेट स्थित अमृत महोत्सव पार्क में जिला प्रशासन के सहयोग से अन्त्योदय के उपासक मा0 नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को प्रदर्शित करती हुई ’’सेवा सप्ताह थीम’’ आधारित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का मा. सांसद श्री सतीश गौतम, मा0 विधायक श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, मा0 एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
मा0 सांसद श्री सतीश गौतम ने कहा कि हमारे देश के लोकप्रिय, जनप्रिय, यशस्वी नेता का जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के नहीं वरन वैश्विक नेता हैं। वह सदैव से ही विकासवादी सोच के प्रबल समर्थक रहे हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की प्रतिष्ठा बढ़ी है। श्री गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राजनीतिक जीवन पर आधारित पुस्तक मोदी@20 का उल्लेख करते हुए कहा कि यह किताब किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि देश को महिमामंडित करती है। उन्होंने स्वच्छता का आह्वान करते हुए झाड़ू उठाई तो देशवासियों में साफ-सफाई के प्रति जागरूकता पैदा हुई। सेवा पखवाड़ा 02 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। युवा मोर्चा द्वारा सभी सीएचसी-पीएचसी समेत जिला अस्पताल, पं0 दीनदयाल चिकित्सालय में बड़े स्तर पर रक्तदान किया गया।
मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 50 वर्षों की जीवन यात्रा मोदी @20 ’’ड्रीम्स मीट डिलीवरी’’ बुद्धिजीवियों एवं विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए संस्मरण एवं उनके विचारों का गुलदस्ता है। आज समूचा विश्व उनके नेतृत्व को स्वीकार कर रहा है।
मा0 विधायक शहर श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित चित्र प्रदर्शनी वास्तव में अनूठी प्रदर्शनी है। इससे आम जनमानस को अवश्य ही केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों के बारे में जानकारी हासिल होगी।
एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने चित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी 13 वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री और पिछले 8 वर्ष से देश के प्रधानमंत्री बन कर देश को जो नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं, उसकी मिसाल किसी अन्य देश में नहीं मिलती है।
महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के अंदर कई ऐसे कार्य हुए हैं, जिससे शक्तिशाली, गौरवशाली एवं समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। आज दुनिया भर के देशों में भारत एक नई पहचान बनकर उभरा है। सदस्य अल्पसंख्यक आयोग अनीता जैन ने कहा कि तीन तलाक कानून को समाप्त कर प्रधानमंत्री जी ने देश के कलंक को जड़ से समाप्त कर दिया। मा. प्रधानमंत्री जी किसानों, गरीबों, कमजोर वर्ग के प्रति सदैव से संवेदनशील रहते हुए जनहित में कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार ने सभी अतिथियों को पुष्प भेंट कर स्वागत किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भेजी गई पुस्तक ’’मोदी @20’’, ’’नरेन्द्र मोदी: द ग्लोबल लीडर’’, ’’योगी का रामराज्य’’ भी सप्रेम भेंट की गई। उन्होंने बताया कि यह चित्र प्रदर्शनी 23 सितम्बर तक जनसामान्य के अवलोकनार्थ उपलब्ध है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वह कलैक्ट्रेट परिसर में आकर प्रदर्शनी में मा0 मोदी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को बारीकी से समझ सकते हैं।
इस पावन अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मृणाली जोशी, जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार वर्मा, मनोज शर्मा उपाध्यक्ष भाजपा महानगर एवं संयोजक मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, अनीता जैन ब्रज क्षेत्र संयोजक मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, सावित्री वार्ष्णेय, आशुतोष वार्ष्णेय, शिवनारायण शर्मा, राजीव अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, सुनील सिंह, अमन गुप्ता, अनीता राजपूत, सुबोध कुमार ’’स्वीटी’’, सुधा सिंह, वैभव गौतम, पूनम बजाज, यतेंद्र वाई के, जितेंद्र जीतू, संदेश राज, मनीष राय, भोला दिवाकर, कुशल पाल सिंह एवं अन्य पार्टी प्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।