अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 25 सितंबर 2022। स्केटिंग में राष्ट्रीय स्तर पर छोटी सी उम्र में ही अपनी पहचान बनाने वाले स्केटर आदित्य भारद्वाज की डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने हौंसला अफजाई की। पं. दीनदयाल जयंती पर अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि वह स्केटिंग में अच्छा खेलें और अलीगढ़ व प्रदेश का नाम रोशन करें।
गौरतलब है कि आदित्य ने 11 वर्ष की उम्र में ही सेकंड ऑल इंडिया स्केटिंग चौंपियनशिप में दो मेडल प्राप्त कर अलीगढ़ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश शिमला के कुफरी में हुई थी। जिसमें आदित्य ने अच्छा प्रदर्शन किया। आदित्य भारद्वाज के पिता जितेंद्र भारद्वाज पत्रकार हैं और मां ग्रहणी है। आदित्य के इस प्रदर्शन के बाद उसका चयन इंडो नेपाल स्केटिंग चौंपियनशिप में हुआ है, जो नवंबर में काठमांडू में होगी। जिसके लिए आदित्य अपने गुरु प्रदीप रावत के साथ अलीगढ़ स्केटिंग क्लास में कठोर परिश्रम कर रहे हैं।