रिपो. अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गाँव हरदुआ निवासी राधेलाल ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 33 वर्षीय व्यक्ति राधेलाल ने घर पर फांसी लगा ली। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर परिवार में हड़कंप मच गया, सूचना पाकर तत्काल स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई थी
अलीगढ मीडिया न्यूज़ ब्यूरो, हरदुआगंज :- राधेलाल निवासी दिल्ली 3 वर्ष से अपनी ससुराल हरदुआ में रह रहे थे, व मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण कर रहे थे, राधेलाल दो बच्चों के पिता थे, हरदुआगंज में ही उनका घर बन रहा था, जो कि लेंटर की कगार पर था, बुधवार की रात 9 बजे राधेलाल लेंटर के खांचे से लटक कर आत्महत्या कर ली, मिली जानकारी के अनुसार मृतक के बड़े भाई ने उसे खर्च के लिए रुपये भी दिए थे, आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पा रही है
वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला। और न ही फिलहाल कारणों का पता चल सका हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राधेलाल बुधवार की रात शराब पिये हुए था।