जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

330 में मात्र 59 ईट भट्टा संचालको ने जमा किया विनियमन एवं आवेदन शुल्क, एक सप्ताह जमा कराने के निर्देश

0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 13 सितम्बर 2022 (सू0वि0) | अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट्ट ने जनपद के समस्त ईंट-भट्टा संचालकों को सूचित किया है कि ईंट भट्टा सत्र 2021-22 में लगभग 330 ईट भट्टे संचालित रहे हैं, संचालित ईट भट्टा संचालकों द्वारा वर्ष 2021-22 का विनियमन शुल्क 31 मार्च, 2022 तक जमा किया जाना चाहिए था, किन्तु जनपद में लगभग 271 ईंट भट्टा संचालकों के द्वारा भट्टा सत्र 2021-22 का ईट बनाने के लिये मिट्टी का विनियमन शुल्क एवं आवेदन शुल्क जमा नहीं किया गया है। इसके साथ ही जनपद में लगभग 59 ईट भट्टा ऐसे हैं, जिनके द्वारा वर्ष 2021-22 का विनियमन शुल्क जमा नहीं .किया गया है।


          एडीएम ने कहा कि अतः ऐसे ईंट भट्टा संचालक जिनक द्वारा वर्ष 2021-22 का विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया है, वह वर्ष 2021-22 का बकाया विनियमन शुल्क एक सप्ताह में जमा किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि एक सप्ताह के अन्तर्गत विनियमन शुल्क निर्धारित ब्याज सहित एवं आवेदन शुल्क की धनराशि जमा नहीं की जाती है, तो ऐसे ईंट भट्टा संचालकों के विरूद्ध विनियमन शुल्क की वसूली मॉग पत्र निर्गत कर दिया जायेगा एवं ईंट भट््टे पर मौजूद निर्मिर्त इंटों को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए ईंट भट्ठा स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे ।


...प्रादेशिक पुरस्कार योजना के तहत 30 सितम्बर तक करें आवेदन

अलीगढ़ 13 सितम्बर 2022 (सू0वि0) उपायुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि प्रादेशिक पुरस्कार योजना वर्ष 2022-23 में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के चयन योजना के अन्तर्गत निर्धारित मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र की 14 श्रेणियों और सेवा क्षेत्र की 12 श्रेणियों के लिए निर्धारित प्रारुप पर 30 सितम्बर तक आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अलीगढ़ में आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी विस्तृत विवरण एवं आवेदन का प्रारुप कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)