जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

जिलाधिकारी ने विज्ञान मंदिर का किया शुभारंभ ,विज्ञान मंदिर आधुनिक भारत की प्रयोगशाला

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ|   जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने धनीपुर विकास खण्ड के गांव हाजीपुर फत्ते खां  में बने विज्ञान मंदिर का फीता काट शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से छोटे-छोटे बच्चों में विज्ञान शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने के लिए विज्ञान मंदिर का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान मंदिर वास्तव में आधुनिक भारत की प्रयोगशालाएं हैं। स्कूली छात्र छात्राएं इस विज्ञान मंदिर में विभिन्न प्रकार के छोटे-छोटे प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक क्रियाएं कर ज्ञानार्जन करेंगे। विज्ञान मंदिर में एस्ट्रोनॉमी लैब का भी निर्माण किया गया है। इस दौरान उन्होंने बच्चों की भाँति ही छोटी-छोटी क्रियाएं कर उपस्थित लोगों को खूब हंसाया गुदगुदाया।


      मुख्य विकास अधिकारी अंकित खंडेलवाल ने बताया कि जनपद के आठ विकास खंडों में 15 विज्ञान मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राएं बड़े ही सरल एवं आसान तरीके से अत्यंत ही रोचक गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान के बारे में सीख प्राप्त करेंगे। बच्चे बड़ी आसानी से विज्ञान से जुड़कर अपने आसपास घटित हो रही घटनाओं को सहजता से समझ सकेंगे। विज्ञान मंदिर में बच्चे बल, घर्षण, दबाव एवं अन्य के बारे में प्रयोगों के जरिए जानकारी जुटा कर जानेंगे कि विज्ञान उनके जीवन मे कैसे मदद कर जीवन को रोचक और सरल बनाता है। जिला पंचायती राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि जनपद के आठ विकास खंडों में प्रति विज्ञान मंदिर 2 लाख 75 हजार लागत से कम्पोजिट विद्यालयों में निर्माण कराया जा रहा है। अध्यापकों एवं ग्राम प्रधानों को विज्ञान मंदिर के संचालन के बारे में प्रशिक्षित कर दिया गया है। इस अवसर पर एबीएसए धनीपुर आलोक श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान अशोक कुमार, बीडीओ डी पी सिंह, एडीओ पंचायत दुर्गेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)