अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ| अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के सचिव प्रदीप रावत की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सेकंड ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप कुफरी शिमला में दिनांक 10 व 11 सितंबर को संपन्न हुई। जिसमें अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । सचिव प्रदीप रावत ने बताया कि नेशनल इवेंट में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ियों ने टोटल 35 मेडल जीते। जिसमें खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड मेडल, 10 सिल्वर मेडल, यारे ब्राउंस मेडल जीतकर अलीगढ़ का नाम रोशन किया। सचिव प्रदीप रावत ने बताया चैंपियनशिप में महाराष्ट्र, पुणे, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, शिमला के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। स्केटिंग संघ के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी कहां स्केटिंग खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर से लेकर इंटरनेशनल तक अलीगढ़ का उत्तर प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा रहे हैं। विवेक बंसल ने कहा लगातार मेहनत करने से ही खेल में जीत हासिल होती है। अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के 8 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में चयन हुआ है।
नेपाल में इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे। सचिव प्रदीप रावत ने बताया खिलाड़ियों की दो रेस हुई थी एक शर्ट और एक लॉन्ग जिसमें गोविंद सिंह, विवेक, दीपिका पाठक, मनीष, वंशिका चौहान, हिमांशु, मोहित कुमार, ने दोनों रेसो में दो, दो गोल्ड जीते। निकुंज गुप्ता ने एक गोल्ड मेडल एक सिल्वर मेडल जीता। अनिक गुप्ता, मयंक, देव दोनों रेसो में 2 ,2 सिल्वर मेडल जीते। हार्दिक शर्मा व मान सैनी ने दोनों रेसो में एक सिल्वर मेडल एक ब्राउन मेडल जीता। लकी सेगर,आदित्य भारद्वाज , लिप्स 2,2 ब्राउन मेडल जीते। प्रखर शुक्ला व आर्यन ने 11 ब्रांच मेडल जीता। प्रदीप रावत ने कहां स्केटिंग खिलाड़ी अलीगढ़ जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पताका की तरह फैला रहे हैं। एक खिलाड़ी चंद्र सिंह चौधरी को इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाल पुरस्कार से सम्मानित किया था।