हरदुआगंज थाने की बाउंड्री से सटी दुकान में नकब लगाकर नगदी व सामान ले गए चोर

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज : अलीगढ़ की हरदुआगंज थाना पुलिस आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है, सिर्फ अपराध को दर्ज करने से परहेज़ करने में जुटी पुलिस का बदमाशों  को बिल्कुल डर नही है। हरदुआगंज कस्बा में बेखौफ होकर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे चोर बीती रात थाने की दीवार से सटी कबाड़े की दुकान में नकब लगाकर हजारों का सामान पार कर ले गए। चोरी की वारदात की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

कस्बा के मोहल्ला गुडिय़ाई निवासी मुस्तकीम पुत्र छुटटन खां की बाजार में जाने वाली सडक़ पर हरदुआगंज थाने की दीवार सटी कबाड़े की दुकान है। मुस्तकीम ने बताया कि दीपावली पर जल्दी दुकान बंद कर चले गए थे। मंगलवार दोपहर को आकर देखा तो दुकान की पूर्वी साइड से दीवार में नकब लगा था। वहीं सामने घर में लगे कैमरे देखने पर चोर कार में बोरिया लादकर ले जाते दिख रहे हैं। चोर एक हजार नगदी व करीब तीन हजार का पीतल आदि सामान ले गए। बता दें कि इसी साल 21 फरवरी को भी चोर इस दुकान में नकब लगाकर हजारों रूपये का सामान ले गए थे। एसएचओ बृजपाल सिंह का कहना है कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।