जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

हरदुआगंज। गृह कलेश में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हत्या के आरोप

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव नगला दिलीप जलाली में गृह कलेश में नवविवाहिता 22 वर्षीय वीनेश पत्नी टिंकू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष का आरोप है कि अभी 8 माह पहले ही वीनेश की शादी टिंकू से थी। वीनेश 6 माह की गर्भवती थी। ससुर्लिजन उसका दहेज़ के लिए उत्पीड़न करते थे। शादी में जितना दहेज़ ससुरालीजनों ने माँगा उससे भी अधिक दिया था। लेकिन ससुरालीजन और अधिक दहेज़ की मांग करते थे। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने वीनेश की हत्या कर दी। मायके पक्ष के आरोप है कि उन्हें वीनेश की मौत की खबर भी नहीं की गई। इसकी जानकारी भी उन्हें किसी अन्य से हुई। जव वह ससुराल पहुंचे तो सभी लोग फरार थे। मायके पक्ष का कहना है कि उन्होंने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

सड़क हादसे में घायल हुए किसान की उपचार के दौरान हुई मौत

थाना चंडौस क्षेत्र के गांव रामपुर शाहपुर में 6 अक्टूबर को सड़क हादसे में घायल हुए किसान 56 वर्षीय रहीस खान पुत्र इशाक खान की मेडिकल में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। परिजनों ने बताया कि रहीस खान 6 अक्टूबर को गांव से ट्रक्टर लेकर चंडौस जा रहे थे। गांव के बाहर ही ट्रक्टर पलट गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो हुए थे। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। रहीस खान किसान थे और उनके 8 बेटे और 1 बेटी है।

अलीगढ़ के हरदुआगंज पुलिस ने नही लिखा छेड़छाड़ का मुकदमा, पढ़िए ...पूरी खबर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)