अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मडराक थाना इलाके के रोड़ पर स्थित अलीगढ़ कालेज ऑफ इंस्टीट्यूट की स्कूल बस को रुकबाकर दर्जनों नकाबपोश लोगों ने कॉलेज की बस को रुकबाकर छात्र की पिटाई कर दी। बीच सड़क पर तांडव से सहमी छात्राये स्कूल बस से उतारकर भाग गयी, कालेज से चंद कदम दूर की इस घटना में पिटाई से घायल छात्र लहूलुहान हो गया। कालेज की बस के अंदर हुई मारपीट की घटना से छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 9बजे अलीगढ़ कालेज ऑफ इंस्टीट्यूट के पास दर्जनों छात्रों के साथ कई बाहरी नकाबपोश कालेज के सामने जाम हो गए, किसी पुराने विवाद को लेकर एक छात्र की तलाश में नकाबपोशों ने कॉलेज आने वाली हर बस को रुकबाई। जिस बस में जिससे विवाद था वह छात्र मिला उसकी बस के अन्दर ही धुनाई कर दी। बस के भीतर मुक्केबाजी से बस के भीतर सवार छात्राये सहम गई। छात्राये बस से उतारकर पैदल कालेज चली गयी।