अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़23अक्टूबर (सूवि)। दीपावली के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अलीगढ़ के अचलेश्वर महादेव एवं खेरेश्वर महादेव मंदिर के पुजारियों को पूजा हवन सामग्री भिजवाई है।
सहायक निदेशक सूचना सन्दीप कुमार ने भगवान अचलेश्वर महादेव एवं भगवान खेरेश्वर महादेव मंदिर पहुँचकर सेवादार हरिबाबू, अमन गोस्वामी, चुन्नीलाल, गोविंद को पूजाकिट, मिठाई एवं हवन सामग्री भेंट की। सभी सेवादारों ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दीपावली पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।