राष्ट्र सेविका समिति महानगर द्वारा दीपोत्सव का हुआ कार्यक्रम

Aligarh Media Desk
0



अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में दो स्थानों पर दीपोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, महानगर कार्यवाहिका डॉ0 सुलक्षना शर्मा ,बौद्धिक प्रमुख डॉ0 प्रतिभा सारस्वत,ऋतु वार्ष्णेय,ममता वार्ष्णेय द्वारा उक्त कार्यक्रम को किया गया ,पशु अस्पताल के बराबर गली देहली गेट नव दुर्गा मंदिर पर 151 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया साथ ही बस्ती की महिलाओं के साथ भजन कीर्तन किया गया ।

  डॉ0 प्रतिभा सारस्वत ने कार्यक्रम में आई समस्त महिलाओं एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण कर दिवाली की शुभकामनाये बधाई प्रेषित की ,।

  ततपश्चात नगला मेहताब चामड मंदिर पर बस्ती की महिलाओं द्वारा भजन गीत गायन एवं दीप जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम किया गया तथा मिष्ठान वितरण कर एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

    महानगर कार्यवाहिका डॉ0 सुलक्षना शर्मा ने बताया कि आरएसएस  द्वारा सेवा बस्ती में जाकर सभी दलित वंचितों के साथ दिवाली मनाकर समरसता का संदेश देना है ।

  बौद्धिक प्रमुख डॉ0 प्रतिभा सारस्वत ने बताया कि यह कार्यक्रम के माध्यम से हम सेवा बस्ती में जाकर जात पात का भेद मिटाकर समस्त हिन्दू समाज को संगठित करने का कार्य करने का उद्देश्य लेकर किया गया है।

 हिन्दवा सहोदरा सर्वे ,न हिन्दू पतितो भवे।

मम दीक्षा हिन्दू रक्षा, मम मन्त्रः समानता।।

 सभी हिन्दू सगे भाई हैं कोई भी दलित या पतित नही है मेरी दीक्षा हिन्दू रक्षा है और मेरा मन्त्र समानता है।

  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)