अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। कोरोना के बाद इस बार दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है| धनतेरस पर बाज़ारो में भी रौनक है जहाँ पिछले कई सालो से बाज़ारो के साथ साथ कारोबार भी मंडी थी । वही इस बार बाज़ारो में भीड़ देखर कारोबारियों के चेहरे पर चमक आ गई है है। हर कोई इस बार धनतेरस औऱ दिवाली को खास बनाने की कोशिस कर रहा है।
कोरोना के बाद से बड़ा कांसा और कॉपर के बर्तन का चलन
कोरोना के बाद से ही लोगों में ताम्बे और पीतल के बने बर्तनो को इस्तेमाल करने का चलन बड़ा है कोरोना से बाद लोग ताम्बे और पीतल के बर्तनो की तरफ दोबारा लौटने लगे है इसकी मांग भी दुकानों पर खूब बड़ी है माना जाता है की ताम्बे के बर्तन में पानी पीने से अशद्धिया दूर होती है साथ ही कांसा या पीतल के बर्तन में बना खाना लाभदायक होता है
सेहत को ध्यान में रखते हुए बर्तन खरीद रहे है लोग
बर्तन कारोबार में धनतेरस पर इस बार कई अलग तरह की सामान आया हुआ है लेकिन इस बार खास है कांसा की थाली जो खूब पसंद की जा रही है बाजार में कांसा थाली की इतनी डिमांड बड़ी है की मुरादाबाद से इसकी सप्लाई में कई हफ्ते का इंतज़ार करना पड़ रहा है
कांसा के बर्तन में खाना खाने के फायदे और नुकसान
कांसे के बर्तन में रखा खाना खाने से बुध्दि तेज़ होती है ,रक्त में शुष्ता आती, भूख भी बढ़ती है लेकिन एक बात का ज़रूर धयान रखे की कांसे के बर्तन में खट्टी चीज़ नहीं परोसनी चाहिए क्युकी खट्टी चीज़े इस धातु से क्रिया करके विषैली हो जाती है जो आप को नुकसान पहुंचा सकती है
क्या कहते है बर्तन कारोबारी अदनान
कांसा के बर्तनो के कारोबारी और कंट्री क्राफ्ट के मालिक अदनान खान बताते है की इस बार बाजार में कांसे के बर्तनो की डिमांड खूब बड़ी है जिससे सप्लाई में भी काफी देरी हो रही है इसकी बड़ी वजह लोगो का बर्तनो को लेकर चयन और धातु के प्रति जागरूक होना है लोग इसबार दिवाली पर कांसे ,तांबे और पीतल से बने बर्तनो को खूब पसंद किया जा रहा है
ब्रास की पूजा थाली बनी लोगो की पसंद
ब्रास से बनी पूजा थाली की भी बाजार में खूब डिमांड बड़ी है इसका डिज़ाइन और थाली पर हाथ से की हुई मुरादाबादी नक्काशी लोगो पसंद आ रही है