हरदुआगंज। गांव उखलाना के निकट नहर की पटरी कटी, दहशत में किसान

Aligarh Media Desk
0

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज : दो दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते गांव लुहारा व बड़ागांव उखलाना के मध्य नहर की पटरी कट गई, जिससे क्षेत्र के किसानों में दहशत व्याप्त है।

शनिवार व रविवार को हुई तेज बरसात के चलते हरदुआगंज के निकट से बह रही गंग नहर का जलस्तर नियंत्रित रहा। वहीं आसपास खेतों में बढ़ा पानी  नहर की पटरियों के ऊपर बहने लगा। जिससे उखलाना निकट डामर उक्त नहर की पटरी कटकर बह गई। उखलाना के प्रधानपति धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि खेतों के पानी को नहर में निकालने के लिए पाइप पड़े हुए थे, पानी के तेज बहाव से पाइप की जगह पटरी बह गई है। अभी तो खेतों के पानी नहर में जा रहा है। यदि नहर का जलस्तर बढ़ा तो आसपास के क्षेत्र को बड़ा खतरा हो सकता है। सिंचाई विभाग एसडीओ गिर्राज सिंह का कहना है कि खेतों में जलभराव ज्यादा होने से किसानों ने खुद ही पटरी काट दी गई, जिसकी जांच कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)