अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। डीएम अलीगढ़ के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने ग्राम प्रधान एवम ग्रामवासी खेडिया रफायतपुर तहसील अतरौली के द्वारा राशन डीलर के संदर्भ में राशन न देने के संबंध की गई शिकायत के संबंध में आज गांव में जाकर जांच की गई। शिकायत सही पाई गई जिसमे विक्रेता द्वारा लोगों को कम राशन देना,अंगूठा लगाने के बाद भी बहाने बनाकर वापस करना, अवशेष खाद्यान्न की कालाबाजारी करने की पुष्टि की गई। तत्काल विक्रेता पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करवाने एवम निलंबन की संतुष्टि की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default