नवदुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में जमकर हुआ नृत्य , डांडिया की मस्ती में झूमे युवा

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय मंदिर अलीगढ़ में नवम नवदुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2022 दिन मंगलवार को रात्रि 8 बजे से श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर धूमधाम से आयोजित हुआ ।

मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस कार्यक्रम में टी सीरीज फेम डाली शर्मा और दिल्ली के मशहूर गायक कलाकार विश्वास ने सबके साथ खूब गरबा व डांडिया खेला और अपनी आवाज का जादू बिखेरा । 


 इस अवसर पर गरबा कार्यक्रम से पूर्व श्री वार्ष्णेय मंदिर के महंत पंडित मनोज मिश्रा ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के मध्य माता रानी की पूजा कराई । 

शहर विधायक मुक्ता राजा , पूर्व विधायक संजीव राजा , एम एल सी  ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह ,श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार, मंदिर व्यवस्थापक राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप वाले , पार्षद अलका गुप्ता , संजीव वैभव , संजीव फननू , कृष्ण कुमार सीतू , संदीप घी , गौरव गुप्ता ब्रास , भुवनेश वार्ष्णेय , संदीप नक्षत्र  , विष्णु भैया , अनुज वार्ष्णेय,  आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , मनीष एस बी डी , राजू गनपत, सीमा वैभव , अलका रानी घी ,शिवानी ब्रास , साधना शेखर ऋषि ,बबली फन्नू, मनीषा नक्षत्र , सुरभि ऐस बी डी ,  राहुल स्क्रैप आदि ने मातारानी की आरती कर आशीर्वाद लिया । 




नवदुर्गा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी एवम श्री वार्ष्णेय मंदिर के प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष संजीव वैभव , अध्यक्ष कृष्ण कुमार सीतु ,  महासचिव संदीप वार्ष्णेय घी एवम कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता ब्रास , मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । 

इस अवसर पर  उपस्थित भाग्यशाली भक्तों को विभिन्न उपहार लकी ड्रॉ के माध्यम से प्रदान किए गए । 


डांडिया कार्यक्रम का शुभारंभ सुप्रसिद्ध टी सीरीज कलाकार डाली शर्मा ने श्री गणेश वंदना से प्रारंभ के साथ किया। तदुपरान्त सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरों वाली ऊंचे डेरों वाली  , बिगड़ी बना दे तेरे काम.....पर

 वातावरण भक्तिमय हो गया । 

मेहंदी टी वावी मादवे आना रंग भयो गुजरात ...... पर युवा झूमते रहे ।


इंदिरा विनवा गई थी मोर सैंया ...... पीआर गरबा की मस्ती उफान पर आ गई । 

राम चाहे लीला चाहे ....

पर फिल्मी अंदाज में मस्ती छा गई । 

धोलिया ढोल री बगाड़ पर जमकर नृत्य हुआ । 


दिल्लीके मशहूर गायक विश्वास के भजन मैया शेरों वाली मां जगदम्बा पर भक्त उठ उठ कर नृत्य करने लगे । उसके बाद तो दोनों कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी भक्त सुधबुध खो कर मातारानी की भक्ति में खो गए । डांडिया की मस्ती भक्तों पर देर रात्रि तक छाई रही। 

इस अवसर पर श्री वार्ष्णेय मंदिर के शहर विधायक मुक्ता राजा , पूर्व विधायक संजीव राजा , एम एल सी ठाकुर मानवेंद्र प्रताप सिंह , श्री वार्ष्णेय मंदिर के व्यवस्थापक  राधेश्याम गुप्ता स्क्रैप, राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ , संजीव वैभव , एड0 मनोज कुमार वार्ष्णेय , कृष्ण कुमार सीतू , संदीप कुमार घी , गौरव ब्रास , संजीव वार्ष्णेय फन्नु ,  मनीष एस बी डी , भुवनेश वार्ष्णेय , अमित सराफ , विष्णु भैया , संदीप नक्षत्र, मनीषा नक्षत्र ,  डा0 चंद्रशेखर ऋषि ,  पंकज इंप्रेशन , गौरव गुप्ता एल्ड्रॉप,  नितेश कुमार , सुमित साइंटिफिक , अमित सर्राफ  ,आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , मनीष डबल लाइन , मनीष गुप्ता बिट्टू , करण मित्तल ,अंकित वार्ष्णेय  , राहुल गुप्ता स्क्रैप , आकाश गुप्ता कोल , मनोज गुप्ता लकी , प्रणब महेश्वरी बैंकर्स , श्याम वार्ष्णेय , अनुपम वार्ष्णेय सज्जू , विकास शर्मा मूर्ति ,  अरुण कुमार , तरुण कुमार , अश्विनी वार्ष्णेय मेटल  , संतोष वार्ष्णेय डिब्बा , सुमित गोटेवाल ,राजेश सेंचुरी , गौरव गुप्ता , अमित नवमान ,  हिमांशु वार्ष्णेय  खुशबू ऑटो ,अजय अग्रवाल ,  अलका गुप्ता पार्षद , खुशी गुप्ता , डॉ मुकेश कुमार ,  मनीष नीलगिरी , गुंजित वार्ष्णेय , सचिन अग्रवाल ,  मनोज टाटा , जितेंद्र  जीतू , नवनेंद्र वार्ष्णेय , दयानंद वार्ष्णेय डैनी , कान्हा वार्ष्णेय ,  नितिन स्वरूप वेबसाइट , सुनील मित्तल , नीटू शर्मा , गिरधर अग्रवाल ,  निखिल वार्ष्णेय , तनुज वार्ष्णेय ,  हीरेंद्र अग्रवाल ,  विष्णु हरी गुप्ता ,  शुभम वर्मा , शिवम यादव आदि उपस्थित रहे । 



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)