*11 अक्टूबर को जनपद एवं 17 अक्टूबर को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता विकास भवन में*
अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 06 अक्टूबर 2022(सू0वि0) क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार के निर्देशांे के अनुपालन में 23 अक्टूबर को मनाये जाने वाले सप्तम् आयुर्वेद दिवस के अर्न्तगत ‘‘हर दिन हर घर आयुर्वेद‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। जिसमें आयुर्वेदिक पद्धति से सम्बन्धित विषयों पर जनपद एवं मण्डल स्तर एवं राज्य स्तर पर कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के मध्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ‘‘मेरे दैनिक जीवन में आयुर्वेद की उपयोगिता‘‘ विषय पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को जनपदस्तरीय प्रतियोगिता एवं 17 अक्टूबर को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन विकास भवन के गॉधी सभागार में किया जाएगा।
डा0 कुमार ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद के समस्त माध्यमिक विधालयों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 03-03 विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ट आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक एवं क्षेत्र के एक गणमान्य नागरिक समेत तीन व्यक्तियों को निर्णायक मण्डल में शामिल किया गया है। निर्णायक मण्डल के नामों का अनुमोदन जिलाधिकारी एवं मुख्यविकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 5,100, द्वितीय पुरस्कार 2,100, तृतीय पुरस्कार 1100 एवं 02 विजेताओं को 501-501 रूपये के सांत्वना पुरस्कार दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद में प्रथत, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगाा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त प्रतिभागी प्रतिभाग नहीं करेंगे। मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11,000, 5100, 2100 समेत दो प्रतिभागियों को 1100-1100 रूपये के सांत्वना पुरस्कार दिये जाएगे।
----------