विधायक शहर ने वार्ड संख्या 10 में लाभार्थियों को वितरण किया पुष्टाहार

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 06 अक्टूबर 2022(सू0वि0)। मा0 विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा एवं मा0 पूर्व विधायक श्री संजीव राजा द्वारा नगर निगम के वार्ड संख्या 10 के अन्तर्गत आने वाले सराय दीनदयाल, पीर मट्ठा एवं सीसिया पाड़ा के लाभार्थियों को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से अम्बेडकर भवन में पुष्टाहार वितरित किया गया। मा0 विधायक ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं एवं नौनिहालों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि शिशु मृत्यु दर को कम से कमतर किया जाए। बाल विकास विभाग की योजनाओं के माध्यम से किशोरियों, महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है। उन्होंने आमजन से आव्हान किया कि वह विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें। 

बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर आशीष कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रतिमाह गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, 07 माह से तीन वर्ष और 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों को पोषाहार के रूप में दाल, दलिया एवं खाद्य तेल का वितरण किया जाता है। इसी क्रम में गुरूवार को मा0 विधायक के माध्यम से वार्ड संख्या 10 के लगभग 100 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर पार्षद राजू पासवान, अलका वार्ष्णेय, संजय कुमार, बूथ अध्यक्ष नीरज सैनी, सुपरवाइजर नवीत शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

-


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)