जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ| मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत करें आवेदन, 51 हजार का मिलेगा लाभ

0




अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति,  सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब पुत्रियों के विवाह के लिये सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा कुल 51,000 रूपये से लाभान्वित किये जाने का प्राविधान है।  जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हों। वर की आयु 21 वर्ष एवं कन्या की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो। आवेदक की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आय 02 लाख रूपये वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिये। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत कन्या के खाते में 35,000 रूपये, 10 हजार रूपये कन्या को उपहार दिये जाने एवं विवाह समारोह की व्यवस्था के लिये 6,000 रूपये  प्रति जोड़ा-व्यय किया जायेगा।


 उन्होंने बताया कि विवाह के लिये माहवार तिथियां प्रस्तावित कर दी गयीं हैं। माह नबम्बर 2022 में 25, 26, 28, एवं 29, माह दिसम्बर में 1, 2, 3, 4, 7, 9 एवं 14, माह जनवरी 2023 में 15, 18, 20, 22, 24, 26, 20, 27, 28, एवं 30, माह फरवरी 2023 में 4, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, एवं 28, माह मार्च 2023 में 1, 6, 8, 13 प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा कि जिन अभिभावकों को अपनी पुत्री का विवाह कराना है वह अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर निकाय एवं विकास भवन स्थित समाज कल्याण कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त ऑपचारिकतायें पूर्ण कराते हुये सम्बन्धित विकास खण्ड, नगर निकाय में जमा करायें ताकि आवेदन पत्र जांचोपरान्त आवेदक की पात्रता की स्थिति में सामूहिक विवाह में सम्मिलित किया जा सके।


क्षेत्र पंचायत जवां की बैठक 19 अक्टूबर को

अलीगढ़ 17 अक्टूबर 2022(सू0वि0) क्षेत्र पंचायत जवां की बैठक 19 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत जवां ठा0 हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास खण्ड जवां के टिन शेड में होगी। खण्ड विकास अधिकारी जवां ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, आपरेशन कायाकल्प, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायत घर निर्माण, कृषि, लघु सिंचाई, नहर विभाग, राजकीय नलकूप, बाल विकास, एनआरएलएम, समाज कल्याण, खाद्य एवं रसद, शिक्षा, सहकारिता, पशुधन, युवा कल्याण, भूमि संरक्षण पेयजल, मत्स्य, दुग्ध आदि विभागों की योजनाओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने विकास खण्ड जवां के समस्त जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्यएवं ग्राम प्रधानों को सूचित करते हुये अनुरोध किया है कि वह नियत समय व स्थान पर बैठक में प्रतिभाग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)