अलीगढ| विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के सुनील ने दिया ज्ञापन

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| मुख्यमंत्री के आगमन से पहले भारतीय किसान यूनियन सुनील ने मुख्यमंत्री से मिलने का समय जिलाधिकारी से मांगा था जिलाधिकारी महोदय ने समय देने से इनकार किया तो भारतीय किसान यूनियन सुनील ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील और राष्ट्रीय महासचिव रंजीत चौधरी को देर रात पुलिस फोर्स हाउस अरेस्ट कर लिया यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर यूनियन के प्रवक्ता मौ मोहसिन मेवाती यूनियन के सचिव आरिफ सिद्दीकी तमाम पदाधिकारियों के घर देर रात पुलिस पहुंची सुबह से प्रशासन के अधिकारियों ने यूनियन के पदाधिकारियों को मनाना शुरू किया उसके बाद बाद गांव सुखरावली में भाकियू ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील ने कहा प्रदेश में किसानों को अभी तक पहले का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है, सरकार सभी गन्ना किसानों को भुगतना करें, वही गन्ना तुलाई के लिए साथ भुगतान हेतु किसानों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं, बारिश से हुए नुकसान के लिए सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर मुख्यमंत्री मुआवजा की घोषणा करें। भारतीय किसान यूनियन सुनील गुट के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अर्जुन सिंह ने कहा पिछले एक महीने में अलीगढ़ में हुई भीषण बारिश से किसानों की बदहाल स्थिति से अवगत कराने के लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने की मांग समय ना मिलने की वजह जिला प्रशासन ने पूरी तानाशाही का रवैया अपनाया है।यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रंजीत सिंह ने कहा कि अलीगढ़ जिले में सभी विधायक एवं सांसद भारतीय जनता पार्टी होने के बावजूद अलीगढ़ का साथा चीनी मिल बन्द पड़ी हुई है उसे खुलवाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा करें। और बारिश से हुए फसल बर्बादी पर किसानों की ऋण माफी की घोषणा करें।


प्रदेश प्रवक्ता मोहसिन मेवाती ने बताया कि 2 दिन पूर्व मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिली थी जिसको लेकर प्रवक्ता द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी लेकिन अनुमति जिला प्रशासन ने देने से इनकार किया था इसके विरोध में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया था लेकिन जिस तरह कल से जिला प्रशासन ने अपना रवैया अपनाया है वह एक तानाशाह आया है जिसका विरोध हमेशा किसान ने किया है क्योंकि यह सरकार किसान विरोधी सरकार है। 


ज्ञापन देने वालों में सुनील चौधरी रंजीत चौधरी अर्जुन ठाकुर मोहसिन मेवाती आरिफ सिद्दीकी अमित चौधरी विनय चौधरी रवि पंडित मुकेश भीम अनिल लोधी हिमांशु मनोज शर्मा ओमबीर सिंह बादल चौधरी बबलू चौधरी आदि यूनियन के पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)