जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन खैर रोड स्थित स्वर्ण भूमि वैक्युट में किया गया जो चार सत्र में सम्पन हुआ

0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़, भाजापा युवा मोर्चा के आज प्रशिक्षण वर्ग की शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और अलीगढ़ सांसद सतीशः गौतम द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर  संयुक्त रूप से किया गया।  प्रशिक्षण वर्ग के चार सत्रों को क्रमशः सांसद सतीश गौतम भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल और भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल एवं पूर्व विधायक शहर संजीव राजा का भाजयुमो महानगर के पदाधिकारियों को बौद्धिक प्राप्त हुआ वर्ग के तीन सत्रों की अध्यक्षता भाजयूमो अध्यक्ष अमन गुप्ता द्वारा की गई एवं अंतिम सत्र की अध्यक्षता भाजयुमो महानगर के प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री भाजयूमो विपिन लवानिया द्वारा की गई। सत्र की शुरुआत से पूर्व भाजयुमो महानगर  द्वारा युवा मोर्चा के गठन के पश्चात किये गए कार्यक्रमौ की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया जिस दौरान अथितियों ने भाजयुमो महानगर के कार्यो को देख भाजयूमो अध्यक्ष अमन गुप्ता और पूरी टीम जी पीठ थपथपाई।

पहले सत्र के बौद्धिक के दौरान सांसद सतीश गौतम ने "केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनायें"विषय पर बोलते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित एक एक योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डालते हुए कहा कि जो योजनाओं वर्तमान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही है आज तक के इतिहास में इतनी जनहित की योजनायें किसी अन्य सरकार द्वारा नही चलाई गईं सांसद ने भाजयुमो पदाधिकारीयो से सरकार की योजनाओं को  लोगो के  बीच में जाकर जानकारी देने हेतु कहा सत्र के अंत में सांसद सतीश गौतम द्वारा युवा मोर्चा महानगर द्वारा आयोजित किये गए शानदार प्रशिक्षण पर युवा मोर्चा महानगर की टीम को बधाई दी।

वर्ग के दूसरे सत्र में भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने "भाजपा का इतिहास एवं व्यबस्था परिचय "विषय पर प्रकाश डालते हुए जनसंघ की स्थापना से लेकर वर्तमान  भाजपा की कार्यपद्धति को विस्तार से बताया।

वर्ग के तीसरे सत्र में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री वरुण गोयल ने"वैचारिक अधिष्ठान एवं कार्यपद्धति"विषय पर बोलते हुए युवा मोर्चा के कार्यो के बारे में बताते हुए कहा कि युबा मोर्चा भाजपा की रीढ़ की हड्डी है और ये हाल ही  में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की अथाह मेहनत द्वारा पुनः योगी जी को सत्ता पर काबिज कर के स्पष्ठ कर दिया है भाजयूमो प्रदेश महामंत्री ने कहा है युवा मोर्चा महानगर द्वारा अब तक शीर्ष नेतृव द्वारा भेजे गए सभी कार्यक्रमो को बडी प्रतिबध्दता और अनुशाषित रूप से किया है इसके लिए भाजयुमो अध्यक्ष अमन गुप्ता और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है 

वर्ग के चौथे और अंतिम सत्र में पूर्व विधायक संजीव राजा द्वारा "संघ एवं विचार परिवार " विषय पर विस्तार से  प्रकाश डालते हुए भाजयुमो पदाधिकारीयो से संघ की कार्यशैली को अपनाते हुए हमेशा जनहित में खड़े रहने को कहा।

प्रशिक्षण वर्ग के अंत में सभी अथितियों और प्रवासी विपिन लवानिया को स्मृति चिन्ह देकर  भाजयुमो महानगर और  मंडल के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।प्रशिक्षण वर्ग के चारो सत्रों का संचालन क्रमश भाजयुमो महामंत्री प्रतीक चौहान,भाजयूमो उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी और महामंत्री अन्नू राणा ने संयुक्त रूप से किया

वर्ग के अंत में भाजयूमो अध्यक्ष अमन गुप्ता ने अपने सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने पर आभार जता कर वर्ग की समाप्ति की। प्रशिक्षण वर्ग में भाजयूमो शोध विभाग पंकज यादव, महामंत्री प्रतीक चौहान,अन्नू राणा  उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी ,पीयूष सिंगल, प्रतीक शर्मा ,मिनेश भारद्वाज, विक्रम राठौर, आदर्श राज सिंह, सचिन पहलवान , मीडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ गर्ग, धर्मेंद्र गुप्ता मंत्री शशांक पंडित, हर्षद हिंदू ,नितिन ठाकुर ,संदीप दुबे, ऋषभ कुमार कार्यकारिणी सदस्य विष्णु राणा, लोकेश नागर, सुमित, सिद्धार्थ द्विवेदी ,अभिषेक सक्सेना , भुवनेश वार्ष्णेय मंडल अध्यक्ष अमित ठाकुर,शिवम शर्मा ,विशाल वाल्मीकि, विवेक शर्मा ,यश गोयल, तन्मय, करण, शंकर सिंगल मंडल महामंत्री प्रवीण चौहान, राम खिलाड़ी, संस्कार , अश्वनी गुप्ता, नितिन ठाकुर, लकी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)