सीएम योगी अलीगढ में, करेंगे 46.27 करोड़ की 64 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम अलीगढ| प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज शनिवार को अलीगढ़ पधार रहे हैं। मा0 मंत्री जी जनपद की 446.27 करोड़ रूपये की 64 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 367.49 करोड की 58 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं   78.78 करोड की 6 परियोजना का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पण की श्रंखला में सबसे बड़ी सौगात स्मार्ट सिटी के तहत 79.18 करोड़ रूपये से निर्मित अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर होगी।


          मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी लोधा में निर्माणाधीन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वह सांसद, विधायकों, एमएलसी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और अलीगढ़ के अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में विकास एवं कानून व्यवस्था पर बैठक भी करेंगे। अलीगढ़ हैबिटेट सेंटर का लोकार्पण करने के उपरांत ऑडिटोरियम में विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्रों का भी वितरण करेंगे। तदोपरांत सर्किट हाउस में जनपद के प्रबुद्धजनों के साथ भी संवाद करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)