Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले ही तहसीलदार अतरौली को किया निलम्बित, जानिए बजह...

 


*डीएम ने मा0 मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण के दृष्टिगत स्थलवार मजिस्ट्रेटस किये नामित*

*तहसीलदार न्यायिक सदर को तहसीलदार अतरौली नियुक्त करते हुए सौंपी जिम्मेदारी*

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अतरौली/अलीगढ़ 14 अक्टूबर 2021(सू0वि0)। जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने मा. मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत तैनात मजिस्ट्रेट को उनकी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों के प्रति कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर सचेत किया। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम एक जिम्मेदारी पूर्ण कार्य होता है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य न होगी। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट अपनी अपनी ड्यूटियां, कार्य एवं तैनाती स्थल अच्छे से समझ लें। समीक्षा बैठक के दौरान तहसीलदार अतरौली उदयवीर सिंह को बिना किसी अवकाश एवं पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने तत्काल पत्र तैयार कराते हुए उनके स्थान पर तहसीलदार न्यायिक सदर सुभाष चन्द्र को तहसीलदार अतरौली के रूप में तैनात करते हुए से संबंधित जिम्मेदारियों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार की कारगुजारी इनकी लापरवाही का द्योतक है।                                               

जिलाधिकारी ने मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यकम के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेट गभाना ऋषभ पुण्ढ़ीर को आई0टी0एम0 कॉलेज परिसर में बने हैलीपैड पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी स्वागत, सेफ हाउस एवं क्रू मेंबर से सम्बन्धित अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं। इसके साथ ही वह सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जवाहर पार्क में भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।  उप जिला मजिस्ट्रेट खैर अनिल कटियार को राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में ब्रीफिंग पाण्डाल एवं निरीक्षण सम्बन्धी व्यवस्थाओं के लिये नामित किया गया है। अपर उप जिला मजिस्ट्रेट कोल बृजेन्द्र कुमार को पीएसी में बने हैलीपैड पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए सेफ हाउस एवं क्रू मेंबर से सम्बन्धित अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं। 

डीएम ने अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अमित कुमार भट््ट को कमिश्नरी सभागार में होने वाली बैठक एवं सर्किट हाउस में समस्त व्यवस्थाआंे की समुचित तैयारी कराने के लिये नामित किया गया है। डीएम ने बताया कि एडीएम प्रशासन डीपी पाल हैबीटेट सेन्टर में उपस्थित रहकर मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे। डीएम ने बताया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट के0बी0 सिंह को प्रथम फ्लीट के रूप में नामित करते हुए आईटीएम कॉलेज से स्टेट यूनिवर्सिटी तक मा0 मुख्यमंत्री जी को निर्बाध मार्ग उपलब्ध कराते हुए विश्वविद्यालय का निरीक्षण सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं। वहीं द्वितीय फ्लीट के रूप में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सुधीर कुमार सोनी को नामित करते हुए पीएसी स्थित हैलीपैड से सर्किट हाउस तक मा0 मुख्यमंत्री जी को निर्बाध मार्ग उपलब्ध कराते हुए अन्य भ्रमण कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने बताया कि नव नियुक्त तहसीलदार अतरौली सुभाष चन्द्र हैबीटेट सेन्टर में पुलिस अधिकारियों से समन्वय कर पार्किंग एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-------------

*मा0 मुख्यमंत्री जी भ्रमण के चलते 15 अक्टूबर को जनपद में नहीं होगा सम्पूर्ण समाधान दिवस*

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ 14 अक्टूबर 2021(सू0वि0) मा. मुख्यमंत्री जी के जनपद भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए 15 अक्टूबर शनिवार को होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं होगा। जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते मजिस्ट्रेट को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। ऐसे में माह के तृतीय शनिवार 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं होगा।

--l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ