अंडर सेक्रेट्री भारत सरकार महिला एवं बाल विकास ने सावियो बाल भवन एवं वन स्टॉप वन सेंटर का किया निरीक्षण

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ|  अंडर सेक्रेट्री भारत सरकार महिला एवं बाल विकास श्री बीसी चौधरी द्वारा सोमवार को जनपद में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत संचालित सावियो बाल भवन तालानगरी एवं वन स्टॉप वन सेंटर का निरीक्षण कर वहां के लाभार्थियों से बात की गयी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की प्रगति की भी की भी समीक्षा की।


          जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को अंडर सेक्रेटरी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं का भी आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)