जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

CDO ने दीपावली के अवसर पर अधिकारियों-कर्मचारियों समेत जनसामान्य से खरीददारी की अपील

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| दीपावली के शुभ अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने विशेष पहल करते हुए महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री स्टॉल विकास भवन परिसर में लगवाये गये हैं। सीडीओ ने विकास भवन के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जनसामान्य से पुरजोर अपील करते हुए कहा है कि दीपावली पर उपयोग में आने वाली सामग्रियों, पूजा सामग्रियों, घरेलू साफ-सफाई में उपयोगी उपकरणों, खाद्य पदार्थों को खरीदें। उन्होंने कहा है कि त्योहार आपसी मेलजोल एवं एक-दूसरे के सुख-दुःख में साथ रहते हुए खुशियां बांटने का संदेश देते हैं। ऐसे में स्वयं दीपावली मनाये जाने के साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि हमारे आस-पास, मेलजोल के लोग भी दीपावली हर्षोल्लास से मना सकें।


                इस अवसर पर लोधा के सखी स्वयं सहायता समूह की रतनेश देवी द्वारा थालपोश, मेजपोश, झालर, पूजा थाली, मिट्टी के दीपक, माला, रूमाल, टोकरी, धनीपुर के राघव स्वयं सहायता समूह की प्रतिमा शर्मा द्वारा आम, नींबू, आंवला, मिर्च, चने, कटहल, आंवला मुरब्बा, लहसुन के अचार, धनीपर के श्री गुरू महिला स्वयं सहायता समूह की पूनम सिंह द्वारा लक्ष्मी-गणेश मूर्ति, गणेश डेशबोर्ड, शुभ-लाभ, स्वास्तिक, धूपबत्ती बॉक्स, दीपक, ब्लॉक जवां के जय माता दी स्वयं सहायता समूह की सोनम द्वारा नारियल झाडू, ब्लॉक खैर ऐचना से बॉके बिहारी महिला आजीविका समूह की रूकसाना द्वारा टॉयलेट क्लीनर, फ्लोर क्लीनर, हैण्ड सैनेटाइजर, ब्लॉक अतरौली के नगलिया खैराबाद से अल्का वर्मा द्वारा इलैक्ट्रिकल व मोम के दीपक, फूल गमले, पोशाक, झूमर, मुकुट एवं लोधा के संतोषी मॉ समूह की पूनम देवी द्वारा जूट से बने सामानों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गयी|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)