अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़ । मंगलवार की शाम करीब सात बजे अलीगढ़-पलवल मार्ग पर गांव कुराना में एक तेज रफ्तार बस ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए जागरण पार्टी को रौंद दिया। हादसे में जागरण पार्टी के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई गई हैl
गांव कुराना निवासी गौरव पुत्र मुनेश के बेटे का मंगलवार को जन्मदिन था। इसी उपलक्ष्य में गौरव ने रात में जागरण का आयोजन किया था। शाम सात बजे धनौरा, जनपद बुलंदशहर से 'छोटा हाथी' वाहन में जागरण पार्टी गांव कुराना पहुंची थी। सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर जागरण पार्टी के सदस्य संगीत का सामान उतार रहे थे। तभी टप्पल की ओर से आई तेज रफ्तार अनियंत्रित निजी बस ने सबसे पहले सड़क किनारे खड़ी दिया। एक बुग्गी में टक्कर मारीl
इसके बाद सड़क किनारे खड़ी चौकी अल्टो कार में टक्कर मारते हुए (32 सड़क किनारे खड़ी छह बाइकों को और कुचल दिया। इसके बाद भी बस नहीं जागर रुकी।