अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| हरदुआगंज इलाके के जलाली कस्बे में व्याज़ के रुपए लेनदेन को लेकर कस्बा जलाली में हरिजन समाज के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्ष के दर्जनों लोग लहूलुहान हो गए | जिसकी वीडियो वायरल हो गई | मामला शुक्रवार देर रात का हैं|
घटना में घायल हरप्रसाद बाल्मीकी पुत्र श्री रामप्रसाद निवासी मौहल्ला अबुल फजल नें हरदुआगंज पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया हैं कि मेरे भाई जगदीश और मौहल्ले के राजाराम की बीच रुपये के लेन देने के कारण आपस में निवार हो गया जिसका प्रार्थना पत्र मेरे भाई जगदीश ने राजाराम व उसके परिवारीजनों के खिलाफ थाना हरदुआगंज पर दिनांक 25-09-2025 को दिया था जिसके कारण राजाराम व उसके परिवारीजन मुझसे एवं मेरे परिवारीजनों से रंजिश मानने लगे। घटना आज दिनांक 26-09-2025 समय शाम के 7:30 बजे की है मैं रामलीला ग्राउण्ड की सफाई करके अपने घर लौट रहा था जैसे ही में रिलाइन्स टावर दिनेश के मकान के पास आया तो वहां पर मौहल्ले के राजाराम, हरचरन, कैलाश पुत्रगण चिरंजीलाल. आनन्द बाबू व विकम पुत्रगण राजाराम बादल व कुनाल पुत्रगण आनन्द बाबू, राजीव, संदीप अरूण कुमार पुत्रगण कैलाश चन्द्र, बीरू व शिवम् पुत्रगण हरचरन, विनय पुत्र बीस, राज पुत्र संदीप, मोहन व रामजीलाल पुत्रगण रमेश चन्द्र, सागर व सौरभ पुत्रगण मोहन, राहुल पुत्र रामजीलाल, अपने अपने हाथों में फरसा फावड़ा लोहे की रॉड कुल्हाडी पंचा लोहे का एवं लाठी डण्डा लेकर पहले से ही लैश होकर खड़े थे मुझे राजाराम ने रोक लिया और बोला कि साले हमारे खिलाफ, थाने पर बहुत रिपोर्ट लिखाता है। इसी पर मौके पर सभी लोगों ने मुझे पकड़ कर गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगे मेरे चीखने चिल्लाने पर आनन्द ने अपने हाथ में लगे धारदार फरसे से सिर पर बार किया|
जिससे मेरा सिर फट गया में बचता बचाता मुकेश के मकान में अपनी जान बचाते हुये घुसा तो सभी लोग मेरा पीछा करते हुये घर में घुस गये और वहां भी मारपीट की तभी मौके पर मुझे बचाने रोहित, रोहन, अवशेख मुकेश चन्द्र, दिनेश, प्रदीप कुमार, संदीप कुमार दीपक कुमार, आदि लोग आये तो उन्हें भी इन लोगों ने जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार फरसा, फावड़ा, लोहे की रॉड कुल्हाडी, लोहे का पंजा एवं लाठी डण्डों से मारपीट कर दी तथा मेरे व बचाव में आये लोगों के इन लोगों ने कपडे फाड़ दिये और मुकेश के घर में सामान की तोड़ फोड़ कर दी | थाना प्रभारी हरदुआगंज नें बताया कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज किया ज रहा हैं|
(.. हरदुआगंज से लाखन सिंह क़ी रिपोर्ट)

