जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

Breaking। अपराधमुक्त प्रदेश का सपना हो रहा साकार विकास योजनाओं का सभी वर्गों को मिल रहा लाभ #योगी Live

0

 


*माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रबुद्धजन सम्मेलन को किया संबोधित*

*माननीय मुख्यमंत्री जी ने अलीगढ़ वासियोें को दी 86.55 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात*

*88 विकास परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण एवं शिलान्यास*

*16.48 करोड़ की 12 परियोजनाओं का किया लोकार्पण*

*70.07 करोड़ की 76 परियोजनाओं का किया शिलान्यास*

*विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दी चाभी व चेक*

*सबका जीवन हो रहा आसान-हर चेहरे पर खिल रही मुस्कान*


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 25 नवम्बर 2022 (सू0वि0)। अलीगढ़ प्रदेश का प्रमुख जनपद व महानगर है, इसकी अपनी एक अलग पहचान है। पौराणिक काल से लेकर आजादी की लड़ाई में आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया है और आजादी के बाद भी विकास कार्यों में सदैव नेतृत्व प्रदान किया है। अलीगढ़ के विकास के लिये अनेक कार्य हुए। बाबूजी श्री कल्याण सिंह के नेतृत्व में यहां के परम्परागत उद्यम को फिर से पुनर्जीवित करने के लिये तालानगरी बसाई गयी जो यहां के उद्यमियों को एक मंच पर लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुआ। विगत साढ़े आठ वर्ष के दौरान आपने देश को बदलते देखा है। जिस ब्रिटेन ने भारतवर्ष पर 200 सालों तक राज किया आज उसी ब्रिटेन को पछाड़कर भारत दुनियां की 5 वीं अर्थव्यवस्था बना है। दुनिया के 20 बड़े देश जिनकी हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है, ऐसे जी-20 देशों की अध्यक्षता अगले एक वर्ष तक भारत करेगा, आजादी के अमृतकाल में यह बड़े गौरव की बात है। सबका साथ-सबका विकास यह केवल एक नारा ही नहीं है यह व्यक्ति के स्वावलम्बन और स्वाभिमान का भी प्रतीक है। देश व प्रदेश की डबल इंजन सरकार के रूप में प्रदेश भर के साथ ही अलीगढ़ में भी निरन्तर विकास कार्य किये गये हैं। विकास एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। अभी आपके लोकप्रिय सांसद श्री गौतम जी ने अलीगढ़ में हो रहे विकास कार्यों को आपके समक्ष रखा कि कैसे स्टेट यूनिवर्सिटी, ट्रांसपोर्टनगर, स्मार्ट सिटी, डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ़ वासियों के साथ-साथ आप-पास के जनपदों के विकास में भी सहायक होगा और यहां के उद्यमियों के उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। विगत साढ़े आठ वर्ष में देश एवं साढ़े पॉच वर्ष में प्रदेश में बड़े स्तर पर बदलाव एवं विकास कार्य हुए हैं जो दुनियां के सामने हैं। विगत सरकारों में जहां प्रदेश भर में छोटे-बड़े 700 से ज्यादा दंगे हुए वहीं अब प्रदेश भर में शान्ति और सुशासन का राज कायम है। अब कर्फ्यू, दंगे व दंगाई नहीं है। अब उत्तर प्रदेश जहां मेहनत करने वालों को सम्मान के साथ जीने का मौका देता है वहीं अपराधियों व दंगाइयों का जीना हराम भी कर देता है। अब यहां आस्था का सम्मान भी है और नई औद्योगिक नीति के साथ विकास के पथ पर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता भी है। जेवर एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेस-वे, स्मार्ट सिटी के तहत अलीगढ़ में विकास व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रदेश भर में केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के लागू कर उसका लाभ हर तबके के पात्र लोगों तक पहुॅचाया गया है। उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन देने का काम हो या पीएम स्वनिधि में रेहड़ी-पटरी वालांे को सम्मान के साथ जीवन यापन करने की राह आसान करना हो, स्वामित्व योजना में घरौनियों का वितरण, आयुष्मान योजना में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, सौभाग्य योजना में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन। यह कहना अतिश्योक्ति न होगी कि जीवन के हर क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाएं आपको सबल बनाने का कार्य कर रही हैं। केन्द्र और प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय निकायों में भी यदि ऐसा ही तालमेल रहे तो विकास कार्यों को और भी गति मिलेगी। पहले शहरों एवं निकायों में लाल-पीली-सफेद स्ट्रीट लाइटें देखने को मिलतीं थीं, कोई एकरूपता ही नहीं थी। प्रदेश में सरकार बनते ही शहरों के साथ ही गॉव-गॉव में एलईडी लाइ्ट लगाई गयी,ं जिनसे न केवल विद्युत भार कम हुआ बल्कि उसी पैसे का उपयोग और अधिक लाइट लगाने में किया गया। पीएम स्वनिधि योजना में प्रदेश भर में 01 करोड़ से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। प्रदेश में 45 लाख से अधिक आवास दिये गये जबकि अभी 8.62 लाख आवास और दिये जाने की तैयारी है, 2.70 करोड़ शौचालय, 2 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन व टैबलेट, अभ्युदय योजना के तहत 45 युवाओं का पीसीएस में चयन, 05 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी,   1.61 लाख युवाओं की पुलिस भर्ती, 60 लाख से अधिक युवाओं को बैंकों के सहयोग से स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया। 10 लाख युवाओं को अग्निवीर एवं 10 लाख को केन्द्र सरकार द्वारा जल्द की विभिन्न योजनाआंे में नियुक्त किया जाएगा। अलीगढ़ लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित हो रहा है। फरवरी 2023 में लखनऊ में विराट इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा जिसका पोर्टल लॉच किया जा चुका है, सभी उद्यमी, व्यापारी, चिकित्सक, शिक्षाविद् निवेश के रूप में सहयोग करें, निवेशकों के सहयोग के लिये निवेश मित्र पोर्टल पूर्व से ही संचालित है, अलीगढ़ में स्किल डवलपमेंट सेंटर बनायें। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय में भी डिफेंस स्टडी कोर्स शुरू किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश निवेश का अच्छा गंतव्य बना है। ईज आँफ डूइंग बिजनेस के चलते दुनिया का हर निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा अपराध व अपराधियों के प्रति जीरो टोलरेंस, भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टोलरेंस की जो नीति अपनाई गई है। उत्तर प्रदेश अनंत अपार संभावनाओं का प्रदेश है। हमारे पास दुनिया का सबसे जुझारू, प्रतिभाशाली व ऊर्जावान युवा है। प्रदेश सरकार युवाओं को मौका दे रही है जिससे प्रदेश के विकास को गति मिली है। उत्तर प्रदेश में देश ही नहीं विदेशों से निवेशक आएं, इससे उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहेगी और हमारी नीतियों का लाभ भी मिलेगा। इतना ही नहीं प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो नीति बनाई हैं उससे प्रदेश में उद्योग, व्यापार का माहौल बना है। उन्होंने उत्तर प्रदेश व खासकर वेस्ट यूपी के उन निवेशकों का आह्वान किया जिन्होंने कहीं और निवेश कर रखा है, उन्होंने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में आएं और यहां निवेश करें, उन्हें जहां सुरक्षा का माहौल मिलेगा वहीं उनकी पूंजी भी सुरक्षित रहेगी। देश की सबसे अच्छी औद्योगिक, स्टार्टअप, टैक्सटाइल, सौलर एनर्जी समेत 25 सेक्टर की नीतियों पर प्रदेश सरकार काम कर रही है यदि कोई शिक्षण संस्थान, चिकित्सालय, बारातघर, कन्वेंशन सेंटर व छोटे उद्यम लगाता है तो वह भी हमारे लिए निवेश है। स्मार्ट सिटी के रूप में प्रदेश की 10 सिटी का चयन हुआ। उन्होंने प्रबुद्धजनों से आव्हान किया कि ईज ऑव लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये स्थानीय निकायों में समान विचारधारा की सरकार के गठन में सहयोग प्रदान करें। 

इससे पूर्व प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने नुमाइश मैदान में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में 16.48 करोड की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 70.07 करोड की 76 परियोजनाओ का स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस प्रकार से अलीगढ़ को 86.55 करोड़ से 88 विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई। लोकापर्ण एवं शिलान्यास के पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 41 कूड़ा निस्तारण वाहन को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अलीगढ़ के उत्पाद- ताला, हार्डवेयर एवं विभिन्न प्रकार की मूर्तियों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रबुद्धजन सम्मेलन में नगरीय सुविधाओं की झलक प्रस्तुत करती हुए लघु फिल्म भी दिखाई गयी।

मा0 मंत्री बेसिक शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी अपने दूसरे कार्यकाल में दूसरी बार अलीगढ़ आये हैं। उन्होंने जनपद में होने वाले लोकापर्ण एवं शिलान्यास कार्यों के लिये मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में जनपद विकास के पथ पर अग्रसर है। प्रदेश गुण्डा माफियाराज से मुक्त हुआ है। सभी व्यक्तियों को बिना किसी भेदभाव के शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिये राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण प्रगति पर है। डिफेंस कॉरिडोर से युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। 

मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान ने जेवर एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर, राज्य विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि इससे उनके विधानसभा क्षेत्र खैर का चहुॅमुखी विकास हुआ है। वैसे तो मा0 मुख्यमंत्री जी की कृपा पूरे प्रदेश पर है परन्तु अलीगढ़ के साथ उनका विशेष लगाव देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 07 नगर पंचायतों का गठन किया गया है जिससे यहां की जनता को बेहतर नागरिक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। 

मा0 सांसद श्री सतीश गौतम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी जी के नेतृत्व में अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, ख्यामई इंडस्ट्रियल एरिया, ट्रासंपोर्टनगर, 84 कोस परिक्रमा में यमुना पुल, अटल आवासीय विद्यालय, सांकरा में गंगा घाट पर पुल, हरदोई पॉलीटैक्न्कि कॉलेज सहित छर्रा एवं कोल में मिनी स्टेडियम जैसे बड़े विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने अलीगढ़ वासियों की तरफ से इन बड़े विकास कार्यों के लिये मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। 

मा0 सांसद एटा श्री राजवीर सिंह ’’राजू भैया’’ ने कहा कि अलीगढ़ तो विकास के पथ पर मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में पहले से ही विकसित हो चुका है अब उनका संसदीय क्षेत्र एटा भी अलीगढ़ से टक्कर लेकर ले रहा है। उन्होंने गुजरात भ्रमण का हवाला देते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का प्रभाव केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में देखा जा सकता है। 

आईएमए अध्यक्ष डॉ0 जयंत शर्मा ने कहा कि जनपद लगातार प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। यहां अधिकतर सड़कें गड्ढ़ा मुक्त हो चुकी हैं। जनपद के आसपास सड़कों का जाल भी बिछ चुका है। एंबुलेंस को चिकित्सालय आने जाने में समस्या नहीं हो रही है। गोल्डन आवर्स में मरीजों को सुगमता के साथ समय से चिकित्सालय पहुंचा कर इलाज प्राप्त हो रहा है। इससे उनकी जानें बच रही हैं। आयुष्मान योजना का लाभ देश प्रदेश में बड़ी संख्या में लोगों को प्राप्त हो रहा है, आने वाले समय में यह योजना गेम चेंजर के रूप में साबित होगी। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनाए गए कन्वेंशन सेंटर मिल जाने के साथ ही नगरीय सुविधाओं में बढ़ोतरी हुई है। इसमें सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ विद्युतीकरण एवं पेयजल सुविधा सम्मिलित है। कोविड संक्रमण काल के दौरान टेली मैडिसन के माध्यम से प्रभावित लोगों को घर बैठे इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकी। शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों का रिस्पांस टाइम बढ़ा है। कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम हुआ है। हॉस्पिटल में होने वाली घटनाएं अब नगण्य ही रह गईं हैं। 

कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को प्रतीक स्वरूप बजरंगबली हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की गयी। 



*इन विकास परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास:*

प्रबुद्धजन सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 16.48 करोड की 12 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 70.07 करोड की 76 परियोजना का शिलान्यास किया। इस प्रकार से अलीगढ़ को 86.55 करोड़ से 88 विकास परियोजनाओं की सौगात दी गई। लोकार्पण की श्रंखला में  10.75 करोड़ की धनराशि से डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन के लिये 448 नग टाटा एस वाहन, मुख्य मार्गों की सफाई के लिये 2 नग रोड स्वीपिंग मशीन, सैकेन्ड्री कूड़ा कलेक्शन के लिये 2 नग रिफ्यूज कॉम्पेक्टर, सी0एण्ड0डी0वेस्ट कलैक्शन एवं कड़ा उठान के कार्य के लिए 4 नग बेक्होलोडर (जे/सी0बी0) वाहन, 0.94 करोड़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पं0 दीनदयाल अस्पताल में 32 बैडेड वार्ड का निर्माण, 0.32-0.32 करोड़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत सी.एच.सी. हरदुआगंज, बेसवां, इगलास, चण्डौस एवं जवां में 20 बैडेड वार्ड का निर्माण, 0.096 करोड़ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पी.एच.सी. जलाली में 06 बैडेड वार्ड का निर्माण, 0.370 करोड़ से नगला रानी से जनपद हाथरस सीमा तक जोड़ने वाले मिसिंग लिंक मार्ग का नवनिर्माण, 0.692 शादीपुर मार्ग से गंगीरी को जोड़ने वाले मिसिंग लिंक मार्ग का नवनिर्माण, 1.755 करोड़ से अलीगढ़-राया-मथुरा मार्ग के किलोमीटर-4 एवं 5 आबादी भाग एवं ओवर ब्रिज के नीचे सी0सी0 निर्माण, 0.275 करोड़ से अतरौली गनियावली संपर्क मार्ग से एस0डी0 फार्मेसी कॉलेज तक मार्ग का नवनिर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।  

  शिलान्यास कार्यक्रमों की श्रंखला में 0.32-0.32 करोड़ से ब्लाक धनीपुर के ग्राम बहादुरगढ़ी, ग्वालरा, चंगेरी, रोहिना सिंहपुर, गुरूसिखरन, बरौठा, ब्लाक जवाँ के ग्राम मेमडी, ब्लाक लोधा के ग्राम अमरपुर कौडला, बाढ़ौन, भीमपुर, बीठना, ब्लाक बिजौली के ग्राम दताचौली खुर्द, रायपुर खास, ब्लाक अकराबाद के ग्राम पिलखना-2, विस्तौली, ब्लाक गंगीरी के ग्राम सुनपहर, राजमऊ, ब्लॉक अतरौली के ग्राम रायपुर मुजफ्ता, पनेहरा, नौर्था एवं महगवां, गनियावली, रजातऊ, ब्लाक चण्डौस के ग्राम एलमपुर, सोमना, ऊमरी, ब्लाक इगलास के ग्राम पढ़ील, ब्लाक गोण्डा के ग्राम महदौरा, जटवार, नगला बिरखू, ब्लाक टप्पल के ग्राम तकीपुर, अटारी में स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण, छर्रा में 0.48 करोड़ से ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पब्लिक हेल्थ यूनिट का भवन निर्माण, 4.75 करोड़ से ए0पी0ए0 रोड से बिजोली दादो रोड वाया ककराली, 3.08 करोड़ से जिरौली से पनेहरा मार्ग वाया लोहगढ, 3.48 करोड़ से दादों राजमऊ रोड से नगला पुरविया, 3.33 करोड़ से अलीगढ़ मथुरा रोड से सासनी रोड वाया परीला, 5.91 करोड़ से चौमुहा से गंगीरी मार्ग वाया फजलपुर, 4.36 करोड़ से पी0टी0ए0 रोड से फतेहगढ़ी मार्ग, 2.34 करोड़ से गोरई से जमो खुर्द मार्ग, 4.17 करोड़ से अकराबाद बस स्टैंड से टी0 5 वाया जिरौली हीरा सिंह मार्ग, 0.17 करोड़ से वार्ड नं0 61 जमालपुर के नीचे पुलिस चौकी के सामने सौन्दर्यीकरण निर्माण, 0.27 करोड़ से वार्ड नं0 79 में नई सीमा में धौर्रामाफी रमा मार्केट से अब्दुल हनीफ के घर होते हुये शमशान घाट के दोनो तरफ इण्टरलॉकिंग व नाली निर्माण,  0.23 करोड़ से वार्ड नं0 38 विक्रम कालोनी में बाल घुटटी वालों से मोड़ तक व गेट नं0 4 से पार्क तक व विमला पैलेस से राजेन्द्र सिंह के घर तक बी0एम0एस0डी0बी0सी0 व मोड से अधिशासी अभियन्ता के घर तक इण्टरलॉकिंग सड़क नाली निर्माण, 0.28 करोड़ से वार्ड नं0 38 विद्या नगर में कुंजीलाल से नेत्र ज्योति चौराहे तक नेत्र ज्योति से शैलेन्द्र कुमार सक्सैना तक प्रेमपाल से आर0के0 सिघंल तक, राजकुमार शर्मा से सांसद जी के ऑफिस होते हुये डेव हाउस तक बी0एम0एस0डी0बी0सी0 सड़क निर्माण, 0.27 करोड़ से वार्ड नं0 53 नगला पटवारी मुख्य मार्ग पर एस0डब्लू0 ड्रेन निर्माण, 0.49 करोड़ से वार्ड नं0 18 आई0टी0आई0 रोड से हनुमान धर्मशाला पुलिया की ओर नाला सुधार, 0.66 करोड़ से वार्ड नं0 46 जमालपुर धौर्रामाफी रोड जाफरी ड्रेन के सहारे अनूपशहर रोड से शिवली कोस्टल फ्लैट तक नाली व इण्टरलॉकिंग, 09 करोड़ से शहर के विभिन्न स्थानों पर फूड प्लाजा एवं बैन्डिंग जोन का निर्माण, 02 करोड़ से महानगर के नगरीय परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प-एप्रोच रोड़ पुलिया निर्माण, 0.96 करोड़ से उदयसिंह जैन रोड पर देहली गेट चौराहे से डी0डी0 सिनेमा तक सी0सी0 सड़क एवं इण्टरलाकिंग साइड पटरी निर्माण, 0.18 करोड़ से वार्ड नं0 38 विद्यानगर स्थित मा0 सांसद जी के कार्यालय के सामने पार्क में टीन शैड के नीचे ग्रेनाइट पत्थर एवं फुटपाथ पर टाइल्स एवं अन्य मरम्मत का कार्य, 0.25 करोड़ से वार्ड नं0 10 में दुबे का पड़ाव चौराहे पर काव्या कन्फैक्शनरी से नोगेश्र मन्दिर तक बी0एम0एस0डी0बी0सी0 एवं इण्टरलाकिंग, 0.14 करोड़ से वार्ड नं0 35 भमोला माफी स्थित शिव मन्दिर के पास गाटा सं0 276 रामलीला ग्राउण्ड में बाउण्ड्री वाल व गेट निर्माण, 0.28 करोड़ से वार्ड नं0 35 भमोला मरघट की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, 0.49 करोड़ से वार्ड नं0 71 में क्वार्सी बाईपास से कोयला डिपो देवी का नगला मैन रोड नाली एवं सी0सी0 सड़क, 0.24 करोड़ से वार्ड नं0 71 देवी का नगला कुम्हारों वाली गली में नाली एवं इण्टरलाकिंग, 0.19 करोड़ से वार्ड नं0 2 हजीरा रोड पर बेनामी के घर से योगीराज मोर्य के घर तक नाली एवं इण्टरलाकिंग, 0.16 करोड़ से वार्ड नं0 80 में गीता बिहार कालोनी में सतीश के मकान से दुष्यन्त राघव जी के मकान तक सड़क एवं नाली निर्माण, 0.32 करोड़ से वार्ड नं0 18 चूहरपुर में सतपाल के मकान से चेतराम के मकान तक एवं अन्य लिंक गलियों मे सी0सी0 सड़़क एवं नाली निर्माण, 0.20 करोड़ से वार्ड नं0 30 गोल आबादी में वशीम भाई के मकान से इस्ताक अहमद के मकान तक एवं अन्य लिंक गलियों में इण्टरलॉकिंग एवं नाली निर्माण, 0.31 करोड़ से वार्ड नं0 31 सराय हरनारायण में चन्दभान के मकान से पदमसिंह के मकान तक सड़क एवं नाली निर्माण, 0.13 करोड़ से वार्ड नं0 32 माबूद नगर गली नं0 22 क्यामुद्दीन के मकान से हनीफ चौहान तक सी0सी0 नाली एवं इण्टरलाकिंग, 0.12 करोड़ से वार्ड नं0 32 माबूद नगर गली नं0 24 में इस्लाम से नन्हे दूध वालों तक इण्टरलाकिंग सड़क व नाली एवं गली नं0 3 मे ंनाली निर्माण, 0.15 करोड़ से वार्ड नं0 79 धौर्रा माफी में आफताब सीमेन्ट से जियाउर्ररहमान से हयात के मकान तक सी0सी0 नाली व इण्टरलाकिंग, 0.26 करोड़ से वार्ड नं0 80 कृृष्णा बिहार रेलवे कालोनी में सुनील रावत जी के मकान से कुलदीप गोस्वामी के मकान तक सी0सी0 सड़क एवं नाली निर्माण, 0.24 करोड़ से वार्ड नं0 53 फिरदौस नगर पुल के नीचे अब्दुल हाजी के मकान से अमिज क्लीनिक तक सी0सी0 सड़क, 01 करोड़ से वार्ड नं0 13 सारसौल स्थित काशीराम आवास कालोनी के अन्तर्गत सड़क व जलनिकासी के लिये नाली निर्माण, 0.55 करोड़ से वार्ड नं0 5 में रेलवे लाईन के किनारे श्री गोलू पाठक के मकान से भुर्जी मरघट के निकट तक सड़क एवं नाली निर्माण और मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत 2.10 करोड़ से नगर पंचायत टप्पल, 1.52 करोड़ से नगर पंचायत जवां सिकन्दरपुर, 1.49 करोड़ से नगर पंचायत मडराक, 1.42 करोड़ से नगर पंचायत बरौली, 1.36 करोड़ से नगर पंचायत गभाना, 0.69 करोड़ से नगर पंचायत पिसावा, 0.62 करोड़ से नगर पंचायत चण्डौस, 0.15 करोड़ से नगर पंचायत इगलास के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। 


*लाभार्थियों को दिये स्वीकृति प्रमाण पत्र:*

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने नुमाइश मैदान में बेबी मानवी एवं मास्टर गुरूभद्र को अन्नप्राशन व स्वर्ण प्राशन एवं श्रीमती सरिता की गोदभराई, प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय में दिलीप कुमार, लक्ष्मी देवी, सुशीला देवी, कमलेश एवं मुख्तार सिंह को आवास की चाबी, प्रधानमंत्री स्व0 निधि के अन्तर्गत गोवर्धन, ज्योति शर्मा, तनुज कश्यप, आशा देवी एवं ममता जैन को 50-50 हजार रूपये, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत विदीशा वार्ष्णेय को 4000 रूपये मासिक एवं वैभव वार्ष्णेय को 2500 रूपये मासिक किश्त, कन्या सुमंगला योजना में कुमारी नन्दिनी को 3000 रूपये, कैलाश चन्द्र एवं कुमारी चंचल को स्मार्टफोन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में नितिन कुमार हरियाना को 50 लाख, ओडीओपी में संजय गौड़ को 40 लाख एवं एमवाईएसवाई योजना में रामकिशन शर्मा को 10 लाख रूपये के डेमो चैक प्रदान किये गये। 


*सम्मेलन में उपस्थित रहे प्रबुद्धजन:*

उद्यमी राजीव गर्ग, विजय बजाज, स्वप्निल जैन, रोहित अग्रवाल, प्रशान्त सिंघल, धनजीत बाड्रा, संजीव अग्रवाल, वरूण गर्ग, नेकराम शर्मा, गौरव मित्तल, राहुत गौतम, राधेश्याम, प्रवीन अग्रवाल, अजय पटेल, नवनीत कुमार वार्ष्णेय, मोहित गुप्ता, शलभ जिंदल, नीरज अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, मनीष बंसल, समाजसेविका कृष्णा गुप्ता, गुरूदत्त राघव, पंकज शर्मा, व्यवसायी हर्ष अरोरा, कमल बगई, संजय मलहोत्रा, पूर्व सांसद प्रभारी अतरौली तेजवीर सिंह, पूर्व सांसद प्रभारी खैर राजेश दिवाकर, पूर्व विधायक सह प्रभारी अतरौली राजवीर पहलवान, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमेश कुमारी, रामसखी कठेरिया, उपेन्द्र सिंह नीटू, सुधीर चौधरी, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह, ठा0 दलवीर सिंह, डॉ0 रामसिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष ठा0 गोपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह हिड़ोल, मीना कुमारी, चौ0 नत्थी सिंह, चौ0 देवराज सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री हेमन्त राजपूत, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ठा0 श्यौराज सिंह, प्रभारी निकाय मधु मिश्रा, चौ0 कल्याण सिंह, राजेश भारद्वाज, विमलेश शर्मा, सुरेश चन्द कुशवाहा, हरिश चन्द्र गुप्ता, नीरज गोयल, ठा0 नागेन्द्र सिंह, पीयूष दत्त शर्मा, जितेन्द्र चौधरी, सत्या सिंह, कुमरपाल सिंह चौहान, गनेशी लाल बघेल, पुष्पेन्द्र पचौरी, पीयूष दत्त शर्मा, निदेशक गैस अथॉरिटी आफ इण्डिया लि0 पेट्रोलियम मंत्रालय भारत सरकार, प्रदेश कार्य0 सदस्य शेर सिंह, निदेशक कोयला मंत्रालय भारत सरकार, प्रदेश कार्य0 सदस्य शशी सिंह, क्षेत्रीय मंत्री राजीव शर्मा, मण्डल प्रभार बिजौली दानसहाय राजपूत। 

इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय सह प्रभारी भाजपा श्री आर पी सिंह, श्री चंद शर्मा, सांसद राजवीर दिलेर, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद चौधरी ऋषि पाल सिंह एवं डा0 मानवेंद्र प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह, मा0 विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत, पूर्व विधायक श्री संजीव राजा, जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा, श्री राजीव शर्मा, मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा, डीआईजी श्री दीपक कुमार, जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी, सीडीओ श्री अंकित खण्डेलवाल, नगर आयुक्त श्री अमित आसेरी, वीसी एडीए अतुल वत्स सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)