गौशाला नगला मसानी में निर्धन कन्याओं की शादी कराने में अब तक 50वीं शादी पूरी हुयी

Aligarh Media Desk
0

 


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़। गौशाला में गौ सेवा नर सेवा नारायण सेवा एवं बिटिया की शादी का कार्यक्रम जनता के सहयोग से चल रहा है हम समस्त दानवीर भक्तों का हृदय से धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हैं इसी श्रंखला में कल एक कन्या की शादी गौशाला में की गई बिटिया विश्ना कोरी पुत्री स्वर्गीय जुगल किशोर सराय मियां बेटा राजकुमार पिता स्वर्गीय राकेश कुमार निवासी चंडीगढ़ के साथ गौशाला में संपन्न की गई परिवार का दैनिक उपयोग में आने वाली चीजें दान वीरों के माध्यम से दी गई समिति के पदाधिकारियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया इस क्रम में कल गौशाला के माध्यम से होने वाली 50वीं शादी पूरी हुई हैं आशीर्वाद देने वालों में अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो अमर चौधरी रमेश चारी अलका चौधरी प्रभा सिंह इंदु वाला हेमलता मुरारी लाल अविनाश विमल गुप्ता एंव मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)