ट्रेड फेयर में खूब चमका अलीगढ का ताला, हाथरस की हींग ने भी गृहणियों को खूब लुभाया |AligarhMedia

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ/दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अलीगढ का ताला खूब चमका। वहीं, हाथरस की हींग ने भी महिलाओं को खूब लुभाया। एक ओर जहां विश्व के अलावा देश के विभिन्न प्रदेशो के उत्पाद व संस्कृति का अवलोकन 14 से २७ नवम्बर तक आयोजित हुई लाखों दर्शको ने किया| वहीं उत्तर प्रदेश के पंडाल के गेट पर अलीग-सजय़ का बना करीब तीन फीट ऊंचा ताला दर्शको के लिए आकर्षण व्  सेल्फी का केंद्र बना रहा। साथ ही हाथरस की हींग व रंग का स्टाल ने गृहणियों को खूब लुभाया। उक्त जानकारी देते हुए फेडरेसन ऑफ स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज (एफएसएमआई) के उपाध्यक्ष व शोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज ने भ्रमण के उपरांत बताया कि अलिगढ़ मण्डल मुख्यालय पर भी इस तरह के प्रान्त स्तरीय फेयर आयोजित होने चाहिए ,जिससे यहां के औद्योगिक विकास को तो और परवान लगेंगे ही अपितु यहां पर्यटन विकास हो सकेगा।