अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी, महानगर द्वारा नगर निकाय चुनाव बैठक कयामपुर रोड जिला भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुयी। जिसमें आगरा से आये अलीगढ़ के प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि दिन शुक्रवार दिनांक 25 नवम्बर को अलीगढ़ आ रहे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के चुनाव रैली को लेकर यह बैठक बुलाई गई है। हम सबको चुनाव पर नजर रखनी है न कि आरक्षण कब आयेगा किस को टिकट मिलेगी। हमें केवल भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिये मेहनत कर पार्टी के लिये कार्य करना है। और इस बार नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत के साथ चुनाव लड़ाना है। वहीं मंच पर उपस्थित महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने कहा कि अब हमें पूर्ण रुप से गंभीर हो जाना है कई जगहों पर अभी उप चुनाव हो रहे हैं हमारे अलीगढ़ के कई बन्धु बाहर उप चुनाव लड़ाने व जिताने के लिये गये हुये हैं।
पिछली बार हमको काफी लंबा समय मिला था वोट बढाने का जिसका नतीजा हमें मिला जिसमें हमने 1 लाख 20 हजार दो सौ वोट बढायें हैं। जिसके लिये मैं अपने अलीगढ़ के प्रभारी व अपने सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। आप जिस प्रकार विधान सभा चुनाव आप सभी देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जिताया है उसी प्रकार से नगर निगम चुनाव में आप जीत कर दिखायेंगे। बैठक में मंच पर उपस्थित महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, पूर्व मेयर शकुंतला भारती रहीं। बैठक का सफल संचालन महानगर महामंत्री वैभव गौतम ने किया। बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित महानगर कार्यकरणी, मंडल अध्यक्ष/महामंत्री एंव वार्ड अध्यक्ष व मोर्चा तथा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष/महामंत्री एंव भाजपा के मीडिया/आई०टी/सोशल मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे।