अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। डीएम श्री इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर सीडीओ श्री अंकित खंडेलवाल के नेतृत्व में जिला कंसल्टेंट स्वच्छ भारत मिशन ने विकास खंड जवां की ग्राम पंचायत साथा में आज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की शपथ ली गई। एवं स्कूल के बच्चों के साथ, अध्यापकों को बताया कि बच्चों को गीला व सूखा कूड़े में अंतर बताएं और स्कूल पर बने सूखे व गीले कूड़ा संग्रहण केंद्र पर उसी प्रकार कूड़ा डलवाए। सूखा सूखे में गीला गीले में और गांव में भ्रमण करा और दुकानदारों से मिलकर उनको भी नोटिस दिया और उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की चर्चा की गई और उन्हें यह भी समझाया कि आप अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखिए जिससे कि कोई भी कूड़ा हो उसमें डालिए और जो पॉलिथीन हैं उनको ग्राम पंचायत में लगे प्लास्टिक बैंक में डालिए जिस से कि वह पॉलिथीन एक ही जगह, इकट्ठे रहें और नालियों या इधर उधर कहीं ना गंदगी करे और साथ ही साथ ग्राम पंचायत में सिंगल यूज प्लास्टिक संग्रहण भी कराया। इस अभियान में जिला समन्वयक ज़िया अहमद खान, सचिव ग्राम पंचायत राजेंद्र सिंह, प्रधान ओमवती देवी, खंड प्रेरक जीशान इम्तियाज, पीकेश कुमार और सफाई कर्मचारी श्री बाबू व तोताराम मौजूद रहे।
अलीगढ़। जिला कंसल्टेंट स्वच्छ भारत मिशन ने प्लास्टिक मुक्त अभियान में प्रतिभाग कर किया शुरुआत
नवंबर 22, 2022
0
Tags