मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा की शवयात्रा को हरी झंडी दिखाई जायेगी

Aligarh Media Desk
0


*14 नवम्बर से चलाए गये अभियान में एकत्रित कचरे को भेजा जाएगा रिसाइकिल केंद्र*

*सभी बीडीओ अपने-अपने विकास खण्ड से भेजेंगे एकत्रित कचरा*

 

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़28नवम्बर (सूवि)* जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा 29 नवम्बर मंगलवार को कलक्टेªट परिसर से 12 बजे स्वच्छ भारत मिशन फेस दो के तहत प्लास्टिक मुक्त पंचायत अभियान के दौरान एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा की शवयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। 

प्रभारी जिला पंचायतीराज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देेशन में 14 नवम्बर से सभी ग्रामों में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण अभियान चलाया गया था। सभी एडीओ को निर्देशित किया गया है कि वह बीडीओ के दिशा निर्देशन में समय से अपने विकास खण्ड से एकत्रित कचरा वाहन को रवाना करें। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक कचरा की शवयात्रा को डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाये जाने के उपरॉत रिसाईकल के लिये कचरा प्रबंधन इकाई तक भेजा जायेगा। अभियान का मुख्य उद््देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बन्द करने के लिए जागरुकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि सफाई कार्मिकों ने तैनाती क्षेत्र में कूड़े के रुप में पड़े हुए सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथीन, बोतल, डिब्बे को एकत्रित कर सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करते हुए न्याय पंचायत स्तर पर चिन्हित प्लास्टिक संग्रहण केन्द्र पर एकत्रित किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)