जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

"एक दौड़ सम्पूर्ण स्वच्छता के लिये-स्वच्छता रन’’ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने तहसील इगलास में उपस्थित जनसमूह को ’’स्वच्छता शपथ’’ दिलाई। ’’एक दौड़ सम्पूर्ण स्वच्छता के लिये-स्वच्छता रन’’ को हरी झण्डी दिखाकर गंतव्य को रवाना किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के मानक के अनुसार प्रत्येक कार्यालय, सार्वजनिक स्थान, गॉव, कस्बा, मौहल्ला एवं गली को स्वच्छ रखना है, इसके लिये जनसहभागिता जरूरी है। कोई भी योजना केवल सरकार के बनाने से एवं सरकारी कर्मचारियों के लागू करने से पूर्ण रूप से सफल नहीं हो सकती जब तक उसमें जनसहयोग शामिल न हो। स्वच्छता कोई मंजिल नहीं है जिसे कि एक बार पा लिया गया हो, यह एक अनवरत सफर के समान है इसलिये सभी लोग निरन्तर स्वच्छता के लिये प्रयासरत रहें। उन्होंने स्वच्छता रन के प्रतिभागियों से आव्हान किया कि वह अपने घर, गली-मौहल्ले में रहने वाले लोगों को भी स्वच्छता शपथ दिलाते हुए उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करें ताकि गॉधी जी का स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सके।


                मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल ने विश्व शौचालय दिवस मनाये जाने के उद््देश्य के बारे में बताया कि लोगों को खुले में शौच न करने के लिये प्रेरित करना है। खुले में शौच से संक्रमण एवं अस्वच्छता को जहां बढ़ावा मिलता है, वहीं विभिन्न प्रकार की दुर्घटनायें भी होती हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिये प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। इस बार स्वच्छता और भूजल थीम पर लोगों को व्यक्तिगत व सामाजिक स्वच्छता के साथ ही भूगर्भीय जल के बारे में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, एसडीएम इगलास भावना विमल, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, बीडीओ इगलास जितेन्द्र कुमार, जिला कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन जिया अहमद खान, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)