हरदुआगंज। बेरामगढ़ी बम्बे से दो चोर गिरफ्तार, तीसरा फरार

क्राइम ब्यूरो
0

रिपो. लाखन सिंह

हरदुआगंज थाना क्षेत्र के बेराम गढ़ी बम्बे से आज दो अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया गया, उनका तीसरा साथी भाग जाने में सफल हो गया, पकड़े गए अभियुक्त गणों से ₹500 की नकदी व दो प्लास्टिक के बोरा में पंप सेट बॉडी और मय धुरा व 40 सरिया रिंग बीम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।            

बता दें कि आज मंगलवार पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली के चोरी का माल लिए तीन अभियुक्त बेरामगढ़ी बम्बे पुल पर खड़े हैं, हल्का इंचार्ज अपनी टीम के साथ बेरामगढ़ी बम्बे पर पहुंचे घेराबंदी करते हुए दो 2 अभिक्तगणो को पकड़ लिया गया, जिनका तीसरा साथी भाग गया पकड़े गए अव्यक्त गणों से तलाशी ली उनके पास से ₹500 नगदी व दो प्लास्टिक के बोरा में पंपसेट मैं बॉडी और मैं टायर धुरारा 40 सरिया रिंग बीम सहित गिरफ्तार कर लिया गया पकड़े गए अभियुक्त गणों ने अपने नाम जगदीश उर्फ जंगलिया पुत्र रामचंद्र अहेरिया मोहल्ला अहीरपाड़ा उम्र 26 वर्ष तथा दूसरे ने नेपाली पुत्र उदयवीर सिंह निवासी मोहल्ला निवासी  अहीरपढ़ा उम्र 22 वर्ष बताए गए हैं, अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)