के सी सी पशुपालन तथा मत्स्य के ऋण आवेदनों का एक सप्ताह में हो निस्तारण

Aligarh Media Desk
0

 


 *लोधा खंड स्तरीय बैंकर्स समिति BLBC की बैठक दिनांक 21.11.2022 का आयोजन,एलडीएम  द्वारा दिए गए निर्देश।* 

 🔸 *सभी शाखा प्रबंधक व  बी एम एम सीसीएल के समस्त लंबित सी सी एल आवेदनों का निस्तारण तथा दिनांक 22.11.2022 से 27.11.2022 तक सीसीएल ड्राइव चलाए जाने हेतु निर्देशित किया।

 *🔸जनसुरक्षा योजनाओं  PMJJBY,PMSBY तथा APY का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले ।*


इस दिनांक 22.11.2022 को लोधा ब्लॉक की खंड स्तरीय बैंकर्स समिति BLBC की बैठक आयोजित की गई जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई । बैठक में एनआरएलएम् योजना के अन्तर्गत सी सी एल की शाखा वार समीक्षा की गई जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह जी द्वारा सभी शाखा प्रबंधकों से समूहों के बचत खाते  तथा क्रेडिट लिंकेज के ऑनलाइन आवेदनों  को पोर्टल पर 30.11.2022 तक स्वीकृत करने के निर्देश दिए तथा सभी बी एम एम को आवेदन में  सभी कमियो को दूर कराकर आवेदन प्रेषित करें , इस संबंध में  दिनांक 22.11.2022 से 27.11.2022 तक सीसीएल ड्राइव चलाए जाने हेतु निर्देशित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक महोदय द्वारा अन्य सभी योजनाओ जिनमें के सी सी पशुपालन तथा मत्स्य,दीन दयाल उपाध्याय स्वतः रोजगार योजना , पी एम् स्वा निधि योजना, पीएमईजीपी,ओ डी ओ पी तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में लंबित आवेदनों को एक सप्ताह में निस्तारण करें। 


बैठक में खंड  विकास अधिकारी श्री रूपेश कुमार मंडल, खंड स्तर के अधिकारी, RSETI के निदेशक श्री अतुल सिंह ,बैंक शाखाओं से आए  शाखा प्रबंधक तथा NRLM के बीएमएम तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)