जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल रामघाट रोड में शिक्षक से डरा धमकाकर जबरन लिया इस्तीफा, ज्ञापन

0


अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) जिलाध्यक्ष अलीगढ़/हरियाणा प्रदेश प्रभारी जितेंद्र शर्मा द्वारा जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम  संजय मिश्रा जी को सौंपा और रामघाट रोड स्थित शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा बच्चों के शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजेश राजपूत के उत्पीड़न मामले पर जांच गठित करने हेतु मांग की| और बताया कि शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल रामघाट रोड अलीगढ़ की निदेशक शालिनी महलवार द्वारा शारीरिक शिक्षा अध्यापक पद पर कार्यरत राजेश राजपूत को नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया|  गया, विद्यालय प्रबंधन कमेटी द्वारा राजेश राजपूत को शिक्षा विषय का काम न करने देने व योग, खेलों का अपमान करने, पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा के बच्चों से बड़ों बच्चों के बराबर व्यायाम कराने हेतु प्रबंधन कमेटी द्वारा दबाव बनाने पर मना किए जाने पर जबरन दबाव देकर इस्तीफा लिखा लिया| गया जून 2022 को राजेश राजपूत ने शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल में लिखित व मौखिक साक्षात्कार पास कर 12 जुलाई से प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पद पर सेवाएं प्रारंभ की थी|

बाल दिवस के अवसर पर ’’चाइल्ड लाइन से दोस्ती’’ सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

 परन्तु आज़ तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया और तय मानदेय भुगतान नहीं किया गया 5 नवंबर को एकेडमी डायरेक्टर ने फोन कर बुलाया जब राजेश राजपूत पहुंचे तो निदेशक शालिनी महलवार व प्रधानाचार्य, आदि ने डरा धमकाकर जबरन इस्तीफा लिखवाकर जान से मारने की धमकी देते हुए बिना भुगतान किए ही निकाल दिया| ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट सुभाष रोरिया, ब्लाक उपाध्यक्ष अकराबाद तेजवीर सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लोधा सुमन लता राजपूत, ओमेंद्र लोधी, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे|


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)