Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतरौली के ग्राम काजिमाबाद में शिविर लगाकर ऑखों के 125 मरीजो को किया गया लाभान्वित

 


*डीएम ने प्रेरणा लेकर बुजुर्गों की सेवा में आगे आए समाजसेवी*

*12-20 दिसम्बर तक होंगे निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन*


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़, 15 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0) जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा विगत कुछ माह में समाज सेवा करते हुए विशेषकर ऑखों के मरीजों को निःशुल्क चिकित्सकीय सहायता प्रदान कर उनके जीवन में रोशनी को फिर से लौटाया गया है। जिलाधिकारी की इस नेक मुहिम से प्रेरणा प्राप्त कर लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन भाटिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रविवार को तहसील अतरौली के ग्राम काज़िमाबाद में आंखों से पीड़ित गरीब व्यक्तियों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन निशुल्क कराने के लिये कैंप का आयोजन किया गया। 

कैम्प में काज़िमाबाद के अतिरिक्त आसपास के लगभग 25 गांवों के लगभग 450 गरीब बुजुर्गों ने आकर अपनी जांच कराई। डॉक्टरों द्वारा 125 मरीजों के मोतियाबिंद के फैको ऑपरेशन के लिये पंजीकरण किये गए, जिनका वरुण आई केयर सेंटर, हयात आई सेंटर एवं माहेश्वरी आई केयर सेंटर में 20 व 25 की टोली बनाकर अलग-अलग फैको ऑपरेशन कराने की पर्ची लाभार्थियों को दे दी गई। 12 दिसंबर 2022 से 20 दिसंबर तक बिधिपुर, सहनोल, सिमथला, चालकपुर, उस्मानपुर, बड़ौली, रायपुर, जामुना, खेरिया, कनोरा, कृपारामपुर, कल्याणपुर,  हिम्मतपुर,  आलमपुर,गदाईपुर, शेरपुर,  नगला, बसई, कासिमपुर, सिन्दोरा, आदि गांवों के निःसहाय गरीब बुजुर्गों के आंखों के ऑपरेशन ऊपर दिए गए हॉस्पिटलों में किए जा रहे हैं।

इन सभी 125 निःसहाय व गरीब बुजुर्गों के मोतियाबिंद के फैको ऑपरेशन का पूरा खर्चा स्व. श्री शंकर लाल जी के सुपुत्र डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय, हरि बाबू वार्ष्णेय और नवीन कुमार वार्ष्णेय द्वारा किया जा रहा है। काज़िमाबाद में लगाए गए कैंप के आयोजन में केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली के एनसीसी स्वयं सेवक एवं ग्राम के लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग दिया। ग्राम प्रधान साहब सिंह, गिरीश कुमार दीवाना, देवेंद्र कुमार सविता जी, ज्ञानचंद वार्ष्णेय व्यापार मंडल महामंत्री काज़िमाबाद, योगेश कुमार वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, बिन्नामि सिंह ट्रैक्टर वाले, भोलंबर सिंह बसई वाले, वीरपाल सिंह प्रधान आलमपुर, श्री योगेश कुमार प्रधान नगला, भारतीय निगम प्रधान सहनौल ने केम्प समापन तक अपना अपना सहयोग दिया। शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का ले. कर्नल नितिन भाटिया मेमोरियल ट्रस्ट के संयोजक योगेश भाटिया और स्वर्गीय सेठ शंकर लाल वार्ष्णेय जी पूर्व सरपंच, काज़िमाबाद के सुपुत्र डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय आईएफएस वडोदरा (गुजरात) द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

---

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ