जनता से वित्तपोषित, UPI, PhonePe, और PayTM: 9219129243

अलीगढ़। डाकघर, जिलापूर्ति, निर्वाचन कार्यालय एवं एडीएम कोर्ट की समझाईं बारीकियां

0

अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़ 07 नवम्बर 2022 (सू0वि0) राजकीय हाईस्कूल खुर्दखेड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा एसपीसी प्रोग्राम के तहत कलैक्ट्रेट का भ्रमण किया गया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा इस दौरान बच्चों को कलैक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों एवं पटलों के साथ ही उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यांे को विस्तार से जानकारी दी गयी। 

विद्यालय की अध्यापिका ज्योति वर्मा प्रातःकाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कलैक्ट्रेट भ्रमण कराने के लिये पहुॅचीं। जिलाधिकारी ने स्वयं आगे बढ़कर बच्चों को कलैक्ट्रेट भ्रमण कराने का बीड़ा उठाया। उन्होंने पोस्ट ऑफिस पहुॅचकर पत्राचार सिखाने के लिये स्वयं पोस्टकार्ड खरीदकर विद्यार्थियों को दिये। उन्होंने बच्चों को पैसे जमा करने, निकालने, मनीआर्डर एवं आधार कार्ड से सम्बन्धित उपयोगी जानकारी प्रदान कर बच्चों से सवाल-जबाव भी किये। जिलाधिकारी ने बच्चों को जिलापूर्ति कार्यालय ले जाकर उनके दायित्व, जिम्मेदारियों एवं कार्यों के बारे में बारीकी से अवगत कराया। डीएम बच्चों को निर्वाचन कार्यालय लेकर गये जहां उन्हंे ईवीएम, वीवीपैट एवं मतदान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बच्चों को न्यायिक प्रक्रिया से रूबरू कराने के लिये एडीएम सिटी कोर्ट का भ्रमण कराया जिसमें उन्होंने न्यायालय कक्ष की गतिविधियों एवं अन्य पहलुओं की जानकारी दी। 

बच्चों ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से कलैक्ट्रेट भ्रमण करना उनके जीवन के सबसे सुखद अनुभवों में से एक है। यहां विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित जो महत्वूपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, वह हमेशा उपयोगी रहेगी और वह उसे जीवन भर याद रखेंगे। इस दौरान एडीएम सिटी विवेक चतुर्वेदी, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर समेत कलैक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

-

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)