Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्दी की धमक: सिपाही ने किराए के घर के आगे तख्त लगाकर रोक दिया कालौनी का रास्ता

गजब का तर्क:  वाहनों व गाय आने से बंद किया रास्ता

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाने पर तैनात सिपाही धीरज यादव की पुलिसिया धमक के आगे थाने के पीछे रह रहे परिवार हलकान हैं। 

वर्दी के नशे में सिपाही ने किराए के घर के आगे रास्ते को डेढ़ से दो फ़ीट तक ऊंचा करके तख्त लगाकर बंद कर दिया। शिकायत सीओ से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक की गई है।

थाने के पीछे बसी नई आबादी में करीब एक दर्जन घर है, इसी में पीछे शत्रु सम्पति की जमीन में बने घर मे धीरज यादव किराए पर रहते हैं। 

कालौनी का मुख्य रास्ता इस्कॉन मंदिर के निकट से हैं। दूरी कम होने से कालौनीवासी बिजलीघर में होकर भी आवागमन कर लेते हैं। 

सिपाही ने पिछले दिनों किराए के घर के आगे दो ट्राली मिट्टी डलवाकर रास्ते को डेढ़ से दोफीट ऊंचा करते हुए तख्त लगाकर रास्ते को बंद कर दिया। एक पखवाड़े तक तख्त न हटाने पर लोगों की आपत्ति पर सिपाही का तर्क था कि मेरे घर के आगे से वाहन व गायों के निकलने से बच्चों को खतरा बना था इसलिए रास्ते को रोक दिया है। 

मामले की शिकायत सीओ अतरौली से करते हुए पुलिस महानिरीक्षक को ईमेल भेजकर की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ