अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम,अलीगढ़। गौ भोज एवं गौ संवर्धन हेतु श्रीमद् गौ भागवत कथा का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ सोमवार 26 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होकर 2 जनवरी 2023 तक दोपहर 2:00 से 6:30 तक श्री गौशाला पंचायती नगला मसानी खैर रोड पर चलेगी। जिसको लेकर आज एक पत्रकार वार्ता का आयोजन गौशाला में किया गया जिसमें गौशाला की अध्यक्षा कृष्णा गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौ भोज एवं गौ संवर्धन हेतु गौ भागवत कथा कराते हुए आ रहे हैं इसी क्रम में इस वर्ष गौ भागवत कथा का आयोजन बाल व्यास पूज्य देवी नेहा सारस्वत जी के मुखारविंद से भागवत का रसपान करने को मिलेगा। और कहा कि यह एकमात्र ऐसी गौशाला है जिसमें मां अन्नपूर्णा सीता रसोई भोजनालय भी लगातार चल रहा है जिसमें दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक एवं सांय में 5:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक मां अन्नपूर्णा सीता रसोई मैं प्रतिदिन सुबह-शाम मिलाकर लगभग 400 से तकरीबन लोग भोजन ग्रहण कर रहे हैं। वहीं उपस्थित गौशाला के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो ने कहा कि इस वर्ष लोगो भागवत कथा का शुभारंभ 26 दिसंबर से हो रहा है जिसमें प्रथम दिन कलश यात्रा के साथ गो भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा जोकि कलश यात्रा धनिया वाडा स्थित कनवरी गंज से प्रात: 10.00 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी। और कहा कि गौशाला में गौ कथा दीप प्रज्वलन कर्ता के रूप में अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम नगर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा r.s.s. विभाग प्रचारक गोविंद मंडलायुक्त गौरव दयाल जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एंव भाजपा के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे। गौशाला के मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अंदर एकमात्र ऐसी गौशाला है जो की दो मंजिला बनी हुई है जिसमें तकरीबन 650 से अधिक गौमाता का संबर्धन किया जाता है। इस पत्रकार वार्ता मुख्य रूप से उपस्थित अध्यक्षा कृष्णा गुप्ता, महामंत्री मयंक गोयल, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण, सुभाष महेश्वरी, व्यव्स्थापक अविनाश कॉल, हृदेश पप्पू, विजय सांवरिया, उमेश ऑटोमोबाइल, राजेंद्र प्रसाद नूतन लॉक, रमेश हरा चारा, संजय गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, गुड्डू, मनोज चौधरी, संजय सिंह, संजय गुप्ता, सीमा वार्ष्णेय, अनीता गुप्ता, वंदना गुप्ता, प्रदीप कुमार सिंघल, राजा भैया, धर्मेंद्र मिलानो, अजय मावा वाले, नरेश गुप्ता, मिथलेश महेश्वरी, धर्मेंद्र वार्ष्णेय, एंव मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे।
पूज्य देवी नेहा एवं निधि, सारस्वत के मुख से होगी 26 दिसंबर से श्रीमद् गौभागवत का प्रारंभ
दिसंबर 23, 2022
0
Tags