टप्पल क्षेत्र के बुढ़ाका में खुलेआम देशी शराब की बिक्री का महिलाओ ने किया विरोध-प्रदर्शन

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, जट्टारी। टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बूढाका मे खुलेआम देशी शराब की बिक्री से परेशान गांव की महिलाओ ने किया विरोध-प्रदर्शन। पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। बताया जाता है कि टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बूढाका मे विगत काफी दिनों से अवैध रूप से खुलेआम देशी शराब की बिक्री हो रही है। ग्रामीण लोग शराब को पीकर घरों मे महिलाओ से गाली-गलौच व मारपीट करते है। जिससे परेशान होकर गांव की एक-दो महिलाओ ने पूर्व मे जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया । अनेको बार उक्त प्रकरण के सम्बन्ध मे पुलिस को सूचना दी गयी।पुलिस को जानकारी न मिलने के कारण कोई कार्यवाही अमल मे नहीं लायी गयी। मंगलवार को गांव की महिलाओ द्वारा अवैध देशी शराब विक्रेता के पास से दो-तीन शराब की पेटी को पकड़ा तो शराब विक्रेता ने महिलाओ का पीछा करते हुए शराब की पेटी को उनके चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया। जिसमे से कुछ शराब की पव्वा रास्ते मे गिर गए व कुछ शराब विक्रेता का हाथ पड़ गए। घटना के बाद महिलाओ ने शराब विक्रेता का विरोध प्रदर्शन कर उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसओ टप्पल परमेंद्रकुमार ने बताया घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने देशी शराब विक्रेता पीतम पुत्र रामबक्श सिंह व सप्लायर रोहित पुत्र ज्वाला सिंह निवासी बूढाका को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)