Student's Update| दशमोत्तर छात्रवृत्ति के तहत अब 26 दिसम्बर तक करें ऑनलाइन आवेदन

Aligarh Media Desk

 

अलीगढ मीडिया डॉट, अलीगढ़ 16 दिसम्बर 2022 (सू0वि0) उप निदेशक, समाज कल्याण आनन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये प्रदेश के अन्दर एवं वाहय प्रदेश में अध्ययनरत प्रदेश के मूल निवासी छात्रों के लिये दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) के लिये दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय-सारिणी के अनुसार मास्टर डाटा से लेकर आवेदन पत्र तक की समय कार्यवाही पूर्ण कराने एवं जनपद स्तर पर डाटा सत्यापित किये जाने के सम्बन्ध में संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है।


          श्री सिंह ने बताया कि संशोधित समय-सारिणी के अनुसार संथान द्वारा मास्टर डाटा पूर्ण करने की तिथि 19 दिसम्बर 2022, छात्रों द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 26 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गयी है।