Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विज्ञान फाउंडेशन लखनऊ द्वारा हितधारकों के साथ जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़| इगलास ब्लॉक के आठ गाँव में टी डी एच के सहयोग से विज्ञान फाउंडेशन, लखनऊ के द्वारा संचालित शांति सदभाव परियोजना के तहत हितधारकों के साथ जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, अलीगढ़ में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य प्रशान्त राघव जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हम सबको आपसी सामंजस्य स्थापित करके काम करने की जरूरत है जिससे जनहित के कार्यों को आसानी से किया जा सकें। इसी कड़ी में बाल कल्याण समिति के सदस्य मुस्ताक अली जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जितने भी साथी जनहित के कार्य कर रहे हैं सभी अगर एक दूसरे की सहायता करें तो कार्य आसानी से किये जा सकेंगे। बाल संरक्षण समिति के सदस्य गौरव चन्देल जी ने कहा महिलाओं को महिलाओं का साथ देना चाहिए क्योंकि पित्त सत्तात्मक रूढ़िवादी सोच महिलाओं में ज्यादा पनप रहीं हैं इसलिए इस दौर में महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए जागरूक करना होगा। इसी कड़ी में यूनीसेफ की सदस्य पूनम यादव जी ने कहा कि जनहित कार्यों के लिए उनकी संस्था हर सम्भव सहयोग के लिए आगे रहेगी। विज्ञान फाउंडेशन के संजय सिंह जी ने संस्था के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया कि संस्था का विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का उद्देश्य है और सभी से आपसी सहयोग की बात कही।

 कार्यशाला में बाल संरक्षण समिति के सदस्य ओमकुमारी, हितेश कुमारी, सीमा सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य नीता वार्ष्णेय, यूपीएनपीआईवीएस  DFO जावेद हुसैन, सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के संस्थापक अभिषेक सक्सैना एवं लोकेश कुमार सिंघल, तप दिविक्षा फाउंडेशन के संस्थापक केएम भारद्वाज, तनिष्क कुमार, एक कदम वैलफैयर सोसाइटी के सदस्य मयंक भारद्वाज, स्वास्थ्य विभाग से अफरोज नवी, आजाद फाउंडेशन की सचिव साजिया सिद्दकी, दुर्बल फाउंडेशन के सचिव रविन्द्र हरकुट, विज्ञान फाउंडेशन की सदस्य गौरी पराशर आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन विज्ञान फाउंडेशन के सदस्य अरूण शर्मा जी ने किया एवं सभी का धन्यवाद ज्ञापित संस्था के सदस्य रवि शर्मा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ