हरदुआगंज। जलाली रजवाहे में मिला युवक का शव, विजय के रूप में हुई शिनाख्त

Garima Singh


रिपो. लाखन सिंह, 
हरदुआगंज :- थाना क्षेत्र की जलाली पुलिस चौकी अंतर्गत रहवाहे में एक युवक का शव बहता मिला। शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की छोटू उर्फ विजय के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सोमवार की सुबह हरदुआगंज रजवाहे में एक शव बहता हुआ मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी कि एक शव गांव महमूदपुर के पास रजवाहे में पड़ा मिला है। पुलिस ने तुरंत मोके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया और पहचान कराई। शव की पहचान छोटू उर्फ विजय के रूप में हो गई। शव क की पहचान हो जाने के बाद पुलिस ने मृतक छोटू उर्फ विजय के परिजनों को दे दी। सूचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंच गये और मृतक की पहचान कर दी। पुलिस ने पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भिजवा दिया।

बताया गया है, कि मृतक छोटू उर्फ विजय 34 वर्ष पुत्र अतर सिंह कस्बा के मोहल्ला बोहरान का रहने वाला था तथा शराब पीने का आदी था। चार भाइयों में सबसे छोटा था। मोची का काम करता था, काम करने से जो आमदनी होती थी, उसकी शराब पी लेता था। रविवार की w शाम से वह गायब था। शराबी होने के कारण परिवार वाले ज्यादा तब्जो नहीं देते थे। सोचते थे आ जायेगा। सोमवार को परिजनों को उसके शव के मिलने जानकारी होने पर पता चला कि उसकी रजवाहे में गिरने और पानी में डूबने से मौत हुई है।