एसएसपी साहब! पुलिस किसकी सह पर उड़ा रही है कानून की धज्जियाँ, मनमाने ठंग से हो रही है थानेदारी ?

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, हरदुआगंज |कस्बा इलाके के रहने वाले एक युवक ने एसएसपी समेत प्रदेश के कई बड़े पुलिस अधिकारियो को ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि वह मोमोज का ढेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता मोहल्ला दाउजी के शिवम उर्फ लाला जो अपराधी किस्म का है, उसने ७ जुलाई को शिवम व मोंटी पुत्र पृथ्वीसिंह निवासी बैरामगढ़ी ने मिलकर मेरे भाई सुमित पर जानलेवा हमला करते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया था। डाक्टरी परिक्षण होने के बाद भी मामले में हरदुआगंज पुलिस ने मुअ0सं0 0390/2022 धारा 323,504,506 दर्ज कर चौकी तालानगरी प्रभारी ने महज 151 की कार्रवाई की। इसके बाद शिवम रोजाना जान से मारने की धमकी देकर फैसला करने की कहने लगा। न मानने पर दिनांक 23.12.2022 को शिवम ने सुमित को बोलेरो कार से कुचलकर मारने का प्रयास किया। इसकी शिकायत थाना प्रभारी से करने पर अनसुना कर दिया गया।



 दिनांक 24.12.2022 को शिकायतकर्ता बाजार में मोमेाज का ढेला लगाने गया था। घर पर मेरी पत्नी प्रतिभा व रेखा पत्नी सुमित थी। शाम 7ः00 बजे के करीब शिवम पुत्र ग्रीस पांच अज्ञातों के साथ हथियारबंद होकर इरादतन मेरे घर पर पहुंच गया, उसकी मंशा हमारी आंखों के सामने पूरा परिवार को मार डालने की थी। घर पर मेरी पत्नी ने उन्हें रोका तो उसे बुरी नीयत से पकड़कर घर में खींच ले गए। आबरू लूटने की मंशा से उसके कपड़े  फाड़ डाले। प्रतिभा की चीखपुकार सुनकर रेखा बचाने आई तो उससे भी गंदी व असहनीय गालियां देते हुए मारपीट कर डाली, प्रतिभा के शरीर पर खरोंच के निशान व रेखा के गुम चोट आईं। डायल 1090 पर कॉल करने करने व अन्य पडोस के लोग जुट आने पर शिवम व अन्य आरोपी आइंदा जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस प्रतिभा को थाने लाई, जहां कस्बा इंचार्ज श्री जितेंद्र सिंह मुकदमा लिखने के बजाय डांटकर भगाने लगे, काफी जददोजहद के बाद दिनांक 24.12.2022 को ही मु0अ0सं0 0419/2022 धारा 147,149,323,504,506,452,354ख दर्ज किया गया, प्रतिभा के मौखिक बयान दर्ज कर बिना डाक्टरी परिक्षण कराए उसे घर भेज दिया गया। आरोपी शिवम व नामजद साथी अपराधी प्रवृत्ति के हैं, जो गिरोह बनाकर आपराधिक वारादातों को अंजाम देते हैं। उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा गिरफतारी न करने पर वह प्रार्थी व उसकी पत्नी एवं परिवारियों को जान से मारने की खुलेआम धमकी देने लगे। इसकी शिकायत थाने में करने पर पुलिस ने अनुसना कर दिया। दिनांक 25.12.2022 को पुलिस कप्तान से आरोपितों को गिरफतार की मांग की गई। बावजूद इसके आज तक शिवम व उसके नामजद साथियों को नहीं पकड़ा गया। जिससे प्रार्थी व उसके परिवार को जानमाल का खतरा बना हुआ है। आरोपितों से सांठगांठ कर कस्बा इंचार्ज/विवेचक मेरी पत्नी का डाक्टरी परिक्षण व धारा 164 के तहत बयान न कराकर आरोपितों को खुला सहयोग दे रहे हैं। हमें खतरा बना हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)