अलीगढ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ| खैर विधानसभा क्षेत्र के गांव एदलपुर में स्थित वर्ल्ड के पांचवें धाम इच्छापूर्ति धाम में 7 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन 25 दिसंबर से किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और इच्छापूर्ति धाम के स्वामी कर्मयोगी राजेन्द्र देव जी महाराज ने बताया कि धाम से 12 कोसीय परिक्रमा की शुरूआत होने जा रही है। जो 21 गांवों से होकर गुजरेगी। इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।
शहर के सेंटर प्वाइंट स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता के दौरान स्वामी राजेन्द्र देव जी महाराज ने बताया कि सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत 25 दिसंबर से होगी। जिसमें सुबह 8 बजे तुलसी पूजन और इसके बाद महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में हवन-यज्ञ होगा। जिसके बाद सुबह 10 बजे 12 कोसीय परिक्रमा इच्छापूर्ति धाम से शुरू होगी। यात्रा के छह रात्रि पड़ाव होंगे। 25 दिसंबर से शुरू होने वाली यात्रा 31 दिसंबर को वापस धाम पर पहुंचेगी। जहां एदलपुर गंगनहर पर इच्छापूर्ति धाम का शिलान्यास होगा और भजन-कीर्तन के साथ नया साल मनाया जाएगा। 1 जनवरी को युवाओं के लिए दौड़ का आयोजन होगा। 2 जनवरी एकादशी पर 12 किलोमीटर की खाटूश्याम की परिक्रमा निकलेगी। पत्रकार वार्ता के दौरान गोपाल चौधरी, सुभाष चौधरी, सोनू सिंह, योगेश कुमार उर्फ फौजी भईया आदि मौजूद रहे।