अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। एमएसआर ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन आज महुआ खेड़ा क्रिकेट मैदान पर हुआ टूर्नामेंट आयोजक मनीष सिंह रावत ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्घाटन विवेक बंसल जी ने अपने हाथों से फीता काटकर किया और साथ ही बताया कि आज महुआ खेड़ा के मैदान पर दो मैच खेले गए जोगी पहला मैच एमके क्रिकेट एकेडमी बनाम अब्दुल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया एमके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुए एमके एकेडमी ने 20 ओवर में 240रन बनाएं बल्लेबाज अंकुर चौधरी ने 101 रन की शतकीय पारी खेली और माधव ने 50 रन की पारी खेली अब्दुल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाज हिमांशु और सुमित ने एक-एक विकेट लिया जवाब में अब्दुल क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन पर सिमट गई ।
बल्लेबाज पवन ने 71 रन और नितिन कुमार ने 27 रन बनाए एमके की ओर से गेंदबाजी करते हुए गेंदबाज विक्रांत और गौरव ने दो-दो विकेट झटके और M.K क्रिकेट एकेडमी ने 75 रन से इस मैच को जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंकुर चौधरी रहे और दूसरा मैच डीपीएस और सहारा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया सहारा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों पर सिमट गई जवाब में बल्लेबाजी करने DPS की टीम ने 13 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर मैच को जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच हर्षित पालीवाल रहे आज के स्कोर अरीब किरमानी रहे टूर्नामेंट कमेटी के मुख्य कार्यकर्ता मनीष ठाकुर ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि विवेक बंसल रहे और इस अवसर पर अर्जुन सिंह फकीरा, बी.टी तिवारी , मंसूर खान ,मसूद अमीनी ,सोनू सिंह आदि सभी मौजूद रहे|