विशाल, अलीगढ़ मीडिया न्यूज ब्यूरो, अलीगढ़। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत गुरुवार को भाजयुमो महानगर द्वारा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर यंग इंडिया रन के अंतर्गत दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई।भाजयुमो महानगर के प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री विपिन लवानिया और भाजयुमो अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृव में आयोजित की गई यंग इंडिया रन प्रतियोगिता विद्या नगर स्थित सांसद जन संवाद कार्यालय से शुरू होकर रामघाट रोड होते हुए सांसद कार्यालय पर ही समाप्त हुई यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम और भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात दौड़ने वाले प्रतियोगियो को हरी झंडी दिखाकर यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । लगभग 200 छात्रायें और 300 युवाओ ने यंग इंडिया रन प्रतियोगिता में शामिल होकर दौड़ में प्रतिभाग किय।
यंग इंडिया रन के अंतर्गत आयोजित की गई दौड़ प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा और छात्राओं को अलग अलग पुरुस्कार से सम्मानित किया गया यंग इंडिया रन के अन्तर्गत आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान -पूर्णिमा शर्मा ,द्वतीय स्थान- अंजली बघेल, तृतीय स्थान- राशि सारस्वत ने हासिल किया। और युवा वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान -रामु कुमार द्वतीय स्थान -केशव कुमार एवं तृतीय स्थान -दीपक भदौरिया ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के पस्चात *सांसद सतीश गौतम महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत और क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजयुमो/ प्रवासी अलीगढ़ महानगर विपिन लवानिया एवं अध्यक्ष भाजयुमो अमन गुप्ता द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
दोनों वर्गों के युवा वर्ग और छात्रा वर्ग के प्रथम विजेता को अलग अलग सांसद सतीशः गौतम द्वारा 2500 रुपये और द्वतीय विजेता को 1500 रुपये एवं तृतीय विजेता को 1000 रुपये की राशि देकर सम्मानित भी किया गया* एवं प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को भाजयुमो युवा मोर्चा महानगर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
युवा दिवस के अवसर पर
*सांसद सतीश गौतम ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रत्येक युवा को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है जिस युवा ने स्वामी जी के आदर्शों को अपना लिया उसके अंदर संघर्ष करने की अथाह शक्ति स्वयम समाहित हो जाती है*।
*भाजपा अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत ने कहा कि आज के युवाओ को स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की मजबूती हेतु स्वयम के जीवन की राष्ट्र के हित में लगाने की जरूरत है*।
*भाजयुमो क्षेत्रीय मंत्री विपिन लवानिया ने कहा कि युवाओं के लिए वर्तमान समय में स्वामी विवेकानंद जी जैसा रोल मॉडल अन्य दूसरा कोई नही हो सकता क्योंकि हमारी संस्कृति और सभ्यता की असली पहचान स्वामी विवेकानंद जी ने ही हमें दिखाई है* ।
*भाजयुमो अध्यक्ष अमन गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए अनेको युवा सम्बन्धी योजनाओं को लागू करके युवाओं को मजबूत बनाते हुए युवाओं के हित में निरंतर कार्य कर रही है*
यंग इंडिया रन के अंतर्गत हुई दौड़ प्रतियोगिता के *संयोजक की जिम्मेदारी भाजयुमों महामंत्री प्रतीक चौहान और भाजयुमो उपाध्यक्ष सचिन पहलवान ने निभाई*
कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो महामंत्री *अन्नू राणा भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी प्रतीक शर्मा , पियूष सिंगल ,मेनेश भारद्वाज,आदर्श राज, शोध विभाग प्रमुख पंकज यादव, मिडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद गुप्ता ,मंत्री शशांक पंडित, हर्षद हिंदू , अक्षय सिंह,संदीप दुबे,विजय उपाध्याय कार्यकारणी सदस्य पुष्पेंद्र बघेल ,लेकेश नागर,सुमितवार्ष्णेय, विष्णु शर्मा,अभिषेक सक्सेना,
मंडल अध्यक्ष तन्मय वार्ष्णेय , यश गोयल, कारण माहौर, शंकर सिंघल ,शिवम शर्मा,अमित ठाकुर, विशाल वाल्मीकि,प्रवीण चौहान , भारत शर्मा , चंदन, विशाल ,नितिन ठाकुर, प्रत्यक्ष पंडित, सुमित शर्मा ,मोहित वाष्णेय, मनीष, अमन शर्मा ,अंशुल, केशव सक्सेना , प्रथवी वार्ष्णेय ,कपिल, मयंक उपाध्याय , अजय, निशांत, धीरज , अंकित, पुष्पेंद्र पुढीर, सुसील , मनीष , हिमांशु , उमेश ठाकुर , अभिषेक , सिद्धार्थ पांडेय, सागर जोशी ,लकी , अनुज , रजत, मनीष ,गौरव आदि मौजूद रहे।