अलीगढ़ मीडिया डॉट कॉम, अलीगढ़। डा० मोहित कुमार पुत्र श्री नरेन्द्र कुमार आर्य, ग्राम छतारी थाना छतारी जिला बुलन्दशहर के रहने वाले जो वर्तमान समय में जिला मलखान सिंह चिकित्सालय अलीगढ़ में जूनियर ट्रेनी डाक्टर के रूप में कार्य कर रहा हैऔर नीट पी.जी. की तैयारी रहा है ने एसएसपी अलीगढ़ को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाए है कि जिला मलखान सिंह चिकित्सालय, अलीगढ़ में कार्यरत श्री हरिओम पाण्डेय (फीजियोथैरेपिस्ट) हाल तैनात जिला अस्पताल कासगंज व इनके साथी मित्र श्री नरेन्द्र सोलंकी (नेता समाजवादी पार्टी) निवासी सासनीगेट, अलीगढ़ ने मुझसे मेरी नौकरी लगवाने के लिये 4,00,000/- चार लाख रूपया दिनांक 03.03.2022 को लिये थे और दिनांक: 15 अप्रैल तक नौकरी ज्वाइन कराने का वायदा किया था और काम न होने पर 30 मई 2022 तक रूपया लौटाने का वायदा किया था। 09 मई 2022 को नरेन्द्र सोलंकी (नेता समाजवादी पार्टी) के घर रूपये देने के लिए बुलाया था, उन्होंने मुझे घर में बन्द कर पीटा और मेरा मोबाइल छीन लिया मोबाइल में कुछ जरूरी वीडियो और रिकार्डिंग जैसे साक्ष्य डिलीट कर दिये और जुलाई में रूपये देने को बोल दिया और फिर अगस्त में देने का वायदा कर दिया अगस्त 2022 भी निकल गया और मैंने दो बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की लेकिन मुझे बिना सूचना दिये शिकायत का निस्तारण कर दिया गया लेकिन उक्त हरिओम पांडेय व उनके साथी मित्र नरेन्द्र सोलकी (नेता समाजवादी पार्टी) ने मुझ प्रार्थी को रूपये वापस नहीं दिये और गाली गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी और कहा है कि साले कभी मेरे सामने मत आना अन्यथा तुझे जान से मार दूंगा और उक्त दोनों लोगों ने रुपये देने से साफ मना कर दिया। उक्त हरिओम पांडेय और इनके साथी मित्र नरेन्द्र सोलकी (नेता समाजवादी पार्टी) की नियत में खोट आ गयी है और उसने प्रार्थी के साथ अमानत में खयानत कर प्रार्थी के रुपये हड़प लिये हैं प्रार्थी को नीट पीजी कांउसलिंग के माध्यम से डॉक्टर की मास्टर डिग्री कोर्स में प्रवेश हेतु रूपयों की सख्त आवश्यकता है. नीट पीजी कांउसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। प्रार्थी उक्त सम्बन्ध में दो बार श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अलीगढ़ व थाना प्रभारी निरीक्षक थाना सासनीगेट अलीगढ़ को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर चुका है लेकिन आज तक प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर कोई कानूनी कार्यवाही अमल में नही लायी गयी है ।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default